मार्केट में आ गया है 'AC का बाप'

गर्मियों की छुट्टी करने मार्केट में आ गया है ‘AC का बाप’ 2 मिनट में कमरे को देता है कश्मीर जैसी कूलिंग, गर्मियां शुरू होते ही बाजार में कई सारे ऐसे डिवाइस आ गए हैं जो की गर्मियों से आपको राहत देने में जोरदार असर दिखाने वाले हैं आइये आपको बताते हैं किस तरह करता है ये काम।

मार्केट में आ गया है ‘AC का बाप’

चिलचिलाती गर्मी का मौसम शुरू होते ही उमस लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशान करने लगती है। साथ ही गर्मी में पंखे कूलर भी ठीक तरीके से काम नहीं करते। हवा में नमी होने के कारण AC ही लोगों को राहत देते हैं, लेकिन AC से भारी भरकम बिल आता है। कई बार लोगों को उसे खरीदना या इस्तेमाल करना भी बहुत ही सिर दर्द लगता है। AC कई लोगों के बजट से काफी ज्यादा बाहर होता है। जिस कारण वे उसे खरीद नहीं पाते और बिना AC के ठंडी और आरामदायक हवा का एहसास भी नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण भयंकर गर्मी से बहुत ही ज्यादा परेशान होने लगते हैं।

लेकिन यदि आपके पास AC खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आज हम आपको एक ऐसे सस्ते प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि AC से भी ज्यादा ठंडी और आरामदायक हवा आपको दे सकता है। इस डिवाइस का नाम डी-ह्यूमिडिफायर है, इस डिवाइस का इस्तेमाल करने के बाद कुछ ही मिनटों में चिपचिपाहट वाली गर्मी तुरंत ही गायब हो जाती है। आइये आपको देते हैं इस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी।

यह भी पढ़ें एकदम झकास कैमरे के साथ Vivo Y78 ने बढ़ाई मार्केट की रौनक, डैशिंग बैटरी पावर और गजब के फीचर्स से कर रहा है लड़कियों को मदहोश

क्या है खासियत

डी-ह्यूमिडिफायर कमरे में मौजूद अतिरिक्त गर्मी को सोख लेता है। साथ ही इसे अपने अंदर स्टोर कर लेता है। जब हवा में नमी कम हो जाती है तो पंख और कूलर की हवा भी बहुत ही अच्छी लगती है। साथ ही पंखे और कूलर भी ठंडी हवा देने लगते हैं। बारिश के बाद जब उमस बढ़ जाती है तो यह डिवाइस बहुत ही अच्छे से काम करता है। भरी गर्मी से यदि आप भी बचना चाहते हैं तो आप AC की जगह इस डिवाइस को खरीद कर अपने घर में लगा सकते हैं। डी-ह्यूमिडिफायर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। यह कीमत में सस्ता ही नहीं बल्कि बिजली की भी बहुत ज्यादा बचत करता है। साथ ही यह बेहद ही आरामदायक होता है। AC की तुलना में यह कम बिजली खर्च करता है। साथ ही नमी को लॉक करके आपको उमस का बिल्कुल भी एहसास नहीं होने देता। जिस कारण आप AC के बिना भी अपने कमरे को ठंडा रख सकते हैं।

कीमत भी है बेहद कम

AC की तुलना में डी-ह्यूमिडिफायर बेहद ही कम कीमत में उपलब्ध हो जाते हैं। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत मात्र ₹5000 तक होती है जिसके कारण यदि आप AC खरीदने में सक्षम नहीं है तो आप इसे खरीद कर अपने घर में लगा सकते हैं। यह आपके कमरे को मिनटों में ही ठंडा कर देगा। AC खरीदने के लिए आपको 30 से 35 हजार रुपए का खर्चा करना पड़ेगा। साथ ही इसका मेंटेनेंस चार्ज भी काफी ज्यादा होता है, लेकिन इस डी-ह्यूमिडिफायर को लगाने से आपको बेहद ही कम पैसों में गर्मी से राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें Samsung के धंधे में आग लगाने मार्केट में उतरा Lava Agni 2 5g स्मार्टफोन धांसू डिस्प्ले और गजब की बैटरी पावर से छा गया है लोगों के दिलों पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *