गंदगी और धूल से भरे काले-कलूटे पंखे को साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीका,

गंदगी और धूल से भरे काले-कलूटे पंखे को साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीका, हम रोजाना घर की कई चीजों को तो लगातार साफ करते हैं लेकिन कई चीजों की सालों तक सफाई नहीं होती जिस वजह से उन पर फूल और गंदगी जमा हो जाती है, इनमें घर के पंखे और कई फर्नीचर की चीज शामिल होती है, पंखों को हम ज्यादा ऊंचाई पर होने के कारण साफ नहीं कर पाते और इन्हें साफ करने के लिए हमें स्टूल या सीढ़ी की सहायता लेनी होती है।

कई लोगों को स्टूल या सीढ़ी पर चढ़ने में काफी डर भी लगता है ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल के लिए कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने पंखों की पूरी धूल मिट्टी हटा सकेंगे और साथ ही आपको इसको साफ करने के लिए स्टूल या सीढ़ी पर चढ़ने की मेहनत भी नहीं करनी होगी आईए जानते हैं कैसे।

यह भी पढ़ें घर पर तैयार करें जले हुए काले पड़े बर्तनों को साफ करने का देसी पाउडर, नहीं करनी पड़ेगी घंटों तक घिसने की मेहनत

जानिए कैसे करें मिश्रण तैयार

बिना स्टूल और सीढ़ी के पंखे को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले एक मिश्रण तैयार कर लेना है, इसके लिए आपको सबसे पहले डिटर्जेंट पाउडर, व्हाइट विनेगर, बेकिंग सोडा, नींबू इन सभी चीजों का आपको इकट्ठा कर लेना है फिर एक बाल्टी में पानी भर ले और उसमें डिटर्जेंट पाउडर थोड़ी सी मात्रा व्हाइट भी नहीं कर की और 4 से 5 चम्मच बेकिंग सोडा, और 5 से 6 चम्मच नींबू का रस मिलाकर मिश्रण तैयार कर ले।

जानिए कैसे करें पंखों की गंदी साफ

इस मिश्रण को तैयार करने के बाद आपको एक बड़ा सा प्लास्टिक का पाइप सूती का कपड़ा पाइप में बांध लेना है उसके बाद आपको सूती के कपड़े को पानी के इस मिश्रण में भिगोना है और पंखे के ब्लैड्स को आसानी से साफ कर लेना है इसे पूरी गंदगी और थोड़ी मिट्टी साफ हो जाएगी और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी।

यह भी पढ़ें Best Way To Store Onion: बारिश में प्याज स्टोर करने के ये टिप्स आसान करेंगे आपका काम, ना जड़े निकलेंगी ना गलेगा एक भी प्याज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *