मोगरे के पौधे में अच्छी फ्लॉवरिंग करने के लिए बस 2 चम्मच डालें ये सफेद चीज, मोगरे का पौधा घर में लगाना बहुत ही लकी माना जाता है साथ ही मोगरे के पौधे से हमारा पूरा गार्डन महकने लगता है और यह हमारे गार्डन को खूबसूरत भी बनाने का काम करता है लेकिन मोगरे के पौधे में अच्छी फ्लॉवरिंग करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं लेकिन उन्हें फिर भी अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं नौकरी के पौधे की बागवानी करना।
वैसे तो बहुत ही मुश्किल काम होता है लेकिन आज हम आपके इस मुश्किल काम को आसान बनाने के लिए एक ऐसी होम रिमेडी लेकर आए हैं जिसे अपना कर आप भी मोगरे के पौधे में अच्छा पैदावार कर सकेंगे और तेजी से आपका नौकरी का पौधा ग्रोथ करेगा उसमें फूलों की संख्या बढ़ेगी और इसकी जड़े मजबूत होगी आईए जानते हैं मोगरे के पौधे में आपको किस चीज का इस्तेमाल करना है जिससे आप भी उसकी बागवानी आसानी से कर सके।

मोगरे के पौधे में 2 चम्मच डालें ये सफेद चीज
- मोगरे के पौधे के लिए इस फर्टिलाइजर को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको जो सफेद चीज की जरूरत है वह है चूना चूना आपके मोगरे के पौधे में कैल्शियम की मात्रा को पूरा करेगा साथ ही इसमें कुछ ऐसे जरूरी गुण पाए जाते हैं जो की मोगरे के पौधे में पोषण की कमी को पूरा करते हैं।
- मोगरे के पौधे में ग्रोथ करने के लिए सबसे पहले आपको 40% गोबर की खाद के साथ 2 से 3 चम्मच चूने को मिला देना है, साथी फिर इस मिट्टी में आप मोगरे के पौधे का पेड़ लगा सकते हैं या फिर मिट्टी के साथ लगे हुए पौधे में भी इस खाद को मिला सकते हैं।
- मोगरे के पौधे में अच्छी ग्रोथ करने के लिए आपको इस 2 से 3 घंटे की सीधी धूप दिखानी होगी साथ ही पर्याप्त पानी देने का भी ध्यान रखना है।
- इस गोबर की खाद न होने पर आप मोगरे के पौधे में लकड़ी की राख का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही आपको इन दोनों चीजों को हफ्ते में 2 से 3 बार पौधे को देना होगा।
- इस असरदार तरीके को अपनाने के बाद मोगरे का पौधा तेजी से ग्रोथ करेगी और इसमें फूलों की संख्या भी बढ़ेगी।