वॉटर बॉटल और फ्लास्क से आ रही है मछली जैसी गंदी बदबू, तो इन 3 चीजों से करें फटाफट साफ, VIDEO में देखें मात्र 10 सेकंड में बदबू गायब करने का तरीका, पीने के पानी के लिए अक्सर लोग वाटर बॉटल का इस्तेमाल करते हैं कई लोग घर में कांच की बोतल रखते हैं तो कई लोग प्लास्टिक की बोतल रखते हैं और कई लोग थर्मल फ्लास्क का उपयोग भी रेगुलर करते हैं जिसके कारण इसमें लगातार पानी भरे रहने से इसमें मछली जैसी गंदी बदबू आने लग जाती है जिसको लगातार साफ करने के बाद में भी ये बदबू गायब होने का नाम नहीं लेती।
पानी को लगातार बोतल में रखने से इसमें चिकनाहट कई भी बोतल के तले पर जम जाता है जिसके कारण यह खराब सी स्मेल आने लगती है, इसके लिए आवश्यक है कि आप हर 2 से 3 दिनों में बोतल जरूर साफ करें जिससे कि इसके तले पर जमी गंदगी हटेगी और आपकी बोतल का पानी भी साफ रहेगा लेकिन कई बार बोतल को साफ करने के बाद में भी इस तरह की बदबू यदि गायब नहीं हो रही है तो आज हम आपको मास्टरशेफ पंकज भदौरिया का एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहे हैं जो आपके बोतल और फ्लास्क की बदबू को सेकंड्स में दूर कर देगी।
इन चीजों का करें इस्तेमाल
वॉटर बॉटल और फ्लास्क से स्मेल दूर करने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा 1 कप पानी और 1 बड़ा चम्मच सफेद सिरका की आवश्यकता होगी मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने इसका एक ऐसा बेहतरीन ट्रिक बताया है जिससे आपके वॉटर बॉटल और फ्लास्क से आ रही मछली जैसी गंदी बदबू चुटकियों में ही गायब हो जाएगी लिए जानते हैं इन तीनों चीजों के मदद से आप किस तरह कर सकते हैं वॉटर बॉटल को साफ।

यह भी पढ़ें भूलकर भी नहीं करें अखरोट खाकर छिलकें फेंकने की गलती, इस तरह इस्तेमाल करने से मिलेंगे ढेरों लाभ…
ऐसे करें वॉटर बॉटल और फ्लास्क की सफाई
सबसे पहले आप बेकिंग सोडा पानी और सफेद सिरके को बोतल के अंदर डालने उसके बाद बोतल का ढक्कन अच्छी तरह से बंद करके इसे चेक करें उसके बाद आप इसके गंदे पानी को बाहर फेंक दे फिर आप अच्छी तरह से सादे पानी से बोतल को धो ले बोतल को साफ करने वाले ब्रश की मदद से रगड़कर अच्छी तरह साफ करें जिससे कि बैक्टीरिया और वाटर बोतल में जमीन कई अच्छी तरह से निकल जाएगी इससे आपके वॉटर बॉटल में से गंदी बदबू भी नहीं आएगी और आपके वॉटर बॉटल सैनिटाइज भी हो जाएंगे इस नुस्खे को आजमाकर देखें इसके बाद आपको कभी भी बोतल या फ्लास्क में से आ रही गंदी बदबू का सामना नहीं करना पड़ेगा।