Funny jija-sali jokes: साली- मेरी बहन तो गाय है गाय, हंसना-मुस्कुराना हमारी सेहत पर काफी अच्छा असर डालता है ऐसे में जोक्स और चुटकुले हमारी दिनचर्या को आनंदित करने और हमारा मूड फ्रेश करने में बहुत ही ज्यादा सहायक होते हैं, इससे हमारा दिनभर का तनाव भी कम होता है और हम मानसिक तौर पर स्वस्थ रह पाते हैं।
हंसने-मुस्कुराने से हमारा शारीरिक व्यायाम होता है जो हमें कई फायदे पहुंचाता है आज हम भी इस लेख के जरिए आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुलों का पिटारा लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको काफी मजा आने वाला है।
साली- मेरी बहन तो गाय है गाय
जीजा- फिर गौशाला में रखते, मेरे साथ क्यों बांध दी?
जीजा- तुम्हारी दीदी से शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
साली- कौन सा फायदा?
जीजा- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई…..
मालकिन रो रही थी
तभी जाकर नौकरानी ने पूछा- क्या हुआ मालकिन
मालकिन- मुझे शक है की तेरे मालिक का ऑफिस में किसी
लड़की के साथ चक्कर चल रहा है
नौकरानी- नहीं मालकिन, ऐसा मत सोचिए
मालिक मुझे धोखा नहीं दे सकते……

पेपर देते समय एक छात्र बिल्कुल चुप बैठा था
टीचर- तुम परेशान क्यों हो?
छात्र चुप रहा
टीचर- क्या तुम पैन भूल गए?
छात्र फिर चुप रहा
टीचर- क्या हुआ रोल नम्बर भूल गए?
छात्र फिर चुपचाप रहा
टीचर- क्या कैल्कुलेटर भूल गये हो?
छात्र- अरे चुप हो जा मेरी मां
इधर मैं गलत सब्जेक्ट की पर्चियां ले आया और तुझे पैन पेंसिल की आग लगी है….
पप्पू- डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हो?
डॉक्टर- हां आप की आखें बहुत कमजोर हैं
पप्पू- इतनी जल्दी आप को कैसे पता चल गया?
डॉक्टर- क्योंकि तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं….
बच्चा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली?
पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल
बच्चा- कमाल है
इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली..