Funny Jokes: लड़की- अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे? लड़के ने दिया ऐसा जवाब जिसे सुनकर हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे आप, हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए एक बहुत ही अच्छा व्यायाम भी माना जाता है और जोक्स और चुटकुलों का पिटारा आपके मनोरंजन के लिए बनाया जाता है जिससे आप ही दिन भर के तनाव से दूर रह पाए।
यदि हम रोजाना एक बार हंसी के ठहाके लगाए तो इससे हमारा दिन बहुत ही अच्छा रहता है और हम तनाव से दूर रहते हैं। यदि आप इन जोक्स और चुटकुलों को अपने दोस्तों को शेयर करते हैं तो इससे वह भी हंसी के ठहाके लगा पाते हैं और अपनी दिनचर्या में सुधार ला पाते हैं। इससे आपकी मानसिक शांति पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है और आपका मूड फ्रेश रहता है जिससे आप टेंशन से दूर रहते हैं और स्वस्थ रहते हैं, चलिए आज के मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले पढ़े।
लोगों ने पूछा क्यों मार रहे हो बेचारी को?
पति ने बोला — इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है,
मुझे वश में करने के लिए।
मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है।
बीवी रोते हुए गुस्से में बोली,
वो ताबीज नहीं टी बैग है।
“पप्पू गुंडा बन गया”
पप्पू ने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया।
पप्पू -ओ सेठ 10 लाख रुपया भिजवा दे नहीं तो,
सेठ -आप कौन बोल रहे हो भाया।
पप्पू -मैं एरिया का भाई बोल रिया हूं,
सेठ -अच्छा आपकी बहन का नाम एरिया है क्या?
“पब्लिक टॉयलेट में लिखा था”
दुनिया चांद पर पहुंच गयी,
और तू यहीं पर बैठा है।
पप्पू ने अपना दिमाग लगाया।
और नीचे लिखा,
‘चांद पर पानी नहीं था,
इसलिए वापस आ गया।
मरीज – डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं तो मुझे भूख लग जाती है,
ज्यादा काम करता हूं, तो थक जाता हूं,
देर तक जगा रहूं, तो
नींद आ जाती है, मैं क्या करूं…?
डॉक्टर – रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे।
लड़की- अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे?
लड़का- शायद मै भी मर जाऊं।
लड़की- क्यों…?
लड़का- कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है।

पत्नी – मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है…!
पति – ओह्ह, पर मैं तो तुम्हारे साथ शॉपिंग पर जाने की सोच रहा था…!
पत्नी – जानू, मैं तो मजाक कर रही थी…!
पति – मैं भी मजाक ही कर रहा था, चल उठ के खाना बना…!
पति ने पत्नी को मैसेज किया- आज रात डिनर पर मेरे साथ कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना…!
पत्नी का कोई जवाब नहीं आया…!
फिर पति ने दूसरा मैसेज किया- मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है, अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा…!
पत्नी ने रिप्लाई किया- ओ माय गॉड, सच्ची…!
पति- नहीं, वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं,
वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं…!
टीचर गुस्से में पप्पू से- यहां मैं पढ़ा रही हूं और तुम बाते कर रहे हो? फिर पप्पू ने कही ऐसी बात जिसे सुनकर आप भी लगाएंगे हंसी के ठहाके
संता बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी।
हर बार शादी होते होते टूट जाती।
सारे दोस्तों से पूछ लिया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला-
पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।
शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली –
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे…?
पति- हट पगली, कैसे सवाल पूछती है…?
पत्नी- बताओ ना जानू…
पति- मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं…!!!
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई…
मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है?
बेटा- खिड़की से,
मम्मी- वो कैसे?
बेटा- कल आपने घर की बैल बजाई तो पापा ने पड़ोसन से कहा जान तुम खिड़की से निकल जाओ।