Funny Jokes: लड़का- Hello, कौन ? लड़की- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा, हंसना मुस्कुराना हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक हे हंसते रहने से हमारा स्वस्थ बहुत ही बड़ी रहता है और हम मानसिक तौर पर भी स्वस्थ रह पाते है।
इससे हमारे शरीर में कई हार्मोंस विकसित होते है जिससे हम खुशहाल जीवन जी पाते है और स्वस्थ रह पाते है इनमें जोक्स और चुटकुले हमारी बहुत ही ज्यादा सहायता करते है और हमें आनंदित करते है आज हम भी आपके लिए मजेदा चुटकुले लेकर आए हे जिसके माध्यम से आप आसानी से दिन के एक बार हंसी के ठहाके लगा पाएंगे और अपने जीवन को बेहतर बना पाएंगे।
पढ़िए मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले
एक शराबी ने लोगों से कहा कि वह ताजमहल को सिर पर रख कर बिहार ले जा सकता है.
बात धीरे-धीरे फैल गई
फिर इस पर सारे न्यूज चैनलों वहां पहुंच गए
तब शराबी ने न्यूज चैनलों से बोला-
बस कोई ताजमहल उठा के उसके सिर पर रख दे
भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं…
राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा?
भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा..!!
बस में एक लड़के की नजर पीछे की सीट पर बैठी लड़की पर पड़ी
लड़का- पहचाना मुझे?
लड़की- नहीं तो
लड़का- अरे, हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
लड़की- पढ़ती तो मैं थी…तू तो रोज मुर्गा ही बनता था
हो गई न चौड़े में बेइज्जती!
डॉक्टर- मोटापे का एक ही इलाज है.
पप्पू- क्या डॉक्टर?
डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ.
पप्पू- ये एक रोटी खाना खाने के बाद खानी है या खाने से पहले?
ये सुनते ही डॉक्टर साहब बेहोश…
बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने.
बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी…!!
बेटा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली?
पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल
बच्चा- कमाल है !
इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली….
लड़का- Hello, कौन?
लड़की- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा.
लड़का- (Excited होकर) कौन हो आप?
लड़की- तुझसे जुदा गर हो जाएंगे तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा.
लड़का- (खुशी के मारे आंखों से पानी लाते हुए) तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी?
लड़की- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं.

एक भिखारी को लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया.
दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा.
दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री
पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है
पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती
अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो फिर पानी क्यों नहीं
भिखारी (शर्मा जी से) – साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं।
मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए।
शर्मा जी (भिखारी से) – कहाँ है तेरा परिवार..
भिखारी – जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।
लड़का – पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता..
लड़की – तो फिर तुम क्या करते हो..?
लड़का – मैं अपनी आंखें बंद कर लेता हूं..!!!
संता- क्या हुआ भाई तुम उदास क्यों बैठे हो?
बंता- भाई अब क्या बताऊं, तुम्हारी भाभी ने नाक कटवा दी।
संता- वो कैसे?
बंता- हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कारण थोड़ा लेट हो गए।
संता- इसमें क्या नाक कटवा दी?
बंता- तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पति टॉयलेट गये थे, लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई। अब में किस-किस को समझाऊं।
संता अब बंता को समझाने में लगा है।
एक बार चम्पू ट्रेन से अपने गांव जा रहा था…
टीटी- भाईसाहब, अपना टिकट दिखाओ…
चम्पू- गरीब है साहब!
चटनी, बासी रोटी खाते है!
टीटी- चलो, टिकट दिखाओ ?
चम्पू- गरीब आदमी हैं साहब
साग, दाल रोटी खाते हैं!
टीटी गुस्से में- तो हम क्या गोबर खाते हैं?
चम्पू- बड़े आदमी हो साहब खाते ही होगे
पति- ये क्या, तुम एक और सूट ले आईं ? अभी परसों ही तो
पत्नी (गुस्से में)- क्या कहा?
क्या, परसों क्या? बोलो?
पति- नहीं, परसों भी एक ही लाई थी… आज दो लेकर आना था।
दो मच्छर स्टडी कर रहे थे
पहला मच्छर- मैं तो आगे चलकर डॉक्टर बनूंगा।
दूसरा मच्छर- मैं तो आगे चलकर इंजीनियर बनूंगा..
इतने में आंटी ने मार्टिन जला दी।
दोनों मच्छर बोले- बुढ़िया ने सारा करियर खराब कर दिया..
एक बार एक संता जंगल में जा रहा था।
अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया।
ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला!!
सावन है बेटा , वरना सारी होशियारी निकाल देता…
टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
चिंटू (छात्र) – पैसा।
टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती
छात्र- आप सही कह रही हो मैडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती ह वो वही चुनता है