Funny JokesFunny Jokes

Funny Jokes: वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए, हंसना-मुस्कुराना हमारे दिनचर्या की तनाव को दूर करने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।

हंसना हमारे लिए एक व्यायाम के रूप में काम करता है जो कि हमारे अंदर पनप रही कई बीमारियों को दूर कर देता है और हम हंसते-मुस्कुराते रहते हैं जिससे हमारा स्वास्थ्य की बहुत ही अच्छा रहता है। आज के आर्टिकल के जरिए हम भी आपके लिए बड़े ही मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले लेकर आए हैं जिससे आप भी दिन भर में एक बार हंसी के ठहाके लगा पाएंगे।

पढ़िए मजेदार जोक्स और चुटकुले

वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –“हैल्लो जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो, “आई लव यू ”।
दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है ?
तो वकील साहब ने बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे। कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे ।
इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ।
दुकानदार बेहोश

बंटू : वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे
वेटर: सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं

प्रेमी- कल मिलने क्यों नहीं आई?
प्रेमिका- क्योंकि कल हमारे घर ब्यूटीफुल ट्रैजिडी थी।
प्रेमी- ब्यूटीफुल ट्रैजिडी का मतलब?
प्रेमिका- सुंदरकांड प्रेमी ने पकड़ लिया सिर

दोस्त – तेरी बीवी कुछ कहती नहीं,
जब शाम को दारू पीकर घर जाता है…?
बब्लू – कहती नहीं, बोलती है…!
दोस्त – क्या…?
बब्लू – बोलती है, कीड़े पड़ेंगें…
तुम्हारे दोस्तों को जिन्होंने तुम्हें बिगाड़ा…

देवर के सिर पर चोट लग गई…
भाभी- ये कैसे हुआ देवर जी?
देवर- अरे, भाभी जी, मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
भाभी- तो इसमें सिर को कैसे चोट लग गई ?
देवर- भाभी जी इसी दौरान मुझे एक पड़ोसी ने कहा-
कभी दिमाग का इस्तेमाल भी कर लिया कर।

पत्नी- सुनो, आजकल चोरियां बहुत होने लगी हैं।
धोबी ने हमारे दो तौलिया चुरा लिए हैं।
पति – कौन से तौलिये?
पत्नी – अरे! वही जो हम मनाली के होटल से उठाकर…

यह भी पढ़ें Funny Jokes: लड़का- Hello, कौन ? लड़की- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा, एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

तूफानी बारिश में आधी रात को संता पिज्जा लेने गया।
पिज्जावाला- आप शादीशुदा हो?
संता- ऐसे तूफान में कौन-सी मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी।

बंता- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?
संता- भाई तेरे कहने पर उसे चैन गिफ्ट की थी, इसीलिए निकाला।
बंता- चांदी की थी क्या?
संता- नहीं साइकिल की थी।

शॉन्टी मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया…
सवाल- सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
शॉन्टी- कार्टून नेटवर्क!

“BOY 1 :- यार, शादी मे जाना हैं ,
कैसा “”कोट”” पहन के जाऊँ ,
कि सब मुझे ही देखे .! ??
BOY2 : – पेटी’कोट’ पहन के चला जा..!
पक्का सब तुझे ही देखेंगे

प्लम्बर:- नल ठिक हो गया,
लेबर चार्ज 800 रूपये।
इंजीनियर:- 1 घंटे कि इतनी
फिस तो मेरी भी नहीं है।
प्लम्बर:- सर जब में इंजीनियर था,
तो मेरी भी नहीं थी।

नर्स- सर इसका तो आंख का आपरेशन हुआ है,
फिर सभी उंगलियों में प्लास्टर क्यों?
डाक्टर- ताकि ये whatsapp और facebook न चला सके,
और इसकी आंखों को आराम मिले

कजूंस ने अखबार में विज्ञापन दिया।
हेल्पर चाहिये।
मिठाई की दुकान खोली,
योग्यता – डायबिटीज़ अनिवार्य।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: पति-पत्नी पार्टी में जाते हैं, पत्नी बोली ! आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे, क्लिक करके पढ़िए पति- पत्नी की मजेदार बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *