Funny Jokes: लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए, लड़की वाले- कितना कमा लेते हो ? हंसने-मुस्कुराने रहने से हमारा स्वास्थ्य हंसना-मुस्कुराना हमारे लिए बहुत ही अच्छा व्यायाम माना जाता है। हंसने-मुस्कुराने रहने से हमारा स्वास्थ्य और मानसिक विकास बहुत बेहतरीन रहता है और साथ ही यदि आप अपने दिनचर्या को आनंदित बनाना चाहते हैं तो आपको जोक्स और चुटकुले का सहारा लेना चाहिए।
इससे आप अपने दिनचर्या को आधुनिक बना सकते हैं और दिन में एक बार हंसी के जोरदार उठा के लगा सकते हैं। दोस्तों आप यदि जोक्स और चुटकुले पढ़ते हैं तो उससे आपका भी मूड फ्रेश होता है और अपने दोस्तों को शेयर करता है तो इससे वह भी अपने जीवन की तनावों से दूर रह पाते हैं। जोक्स चुटकुले हमारे लिए टेंशन दूर करने का बहुत ही अच्छा विकल्प माने जाते हैं। आज हम भी इस आर्टिकल के जरिए ढेर सारे जोक्स और चुटकुलों का पिटारा लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आपको भी बहुत ही ज्यादा हंसी आने वाली है।
आईये पढ़तें मजेदार जोक्स-चुटकुले
लड़का एक लड़की के साथ घर आया।
माँ: कौन है यह?
लड़का: यह मेरी धर्म-पत्नी है।
माँ: कब से चल रहा था तुम दोनों के बीच ये सब?
लड़का: पता नहीं यह तो पार्क में मेरे बगल में बैठ
किसी का इंतज़ार कर रही थी।
बजरंग दल वालों ने हमारी शादी करवा दी।
संता शराब पीकर नंबर डायल करता है,
तभी लड़की की आवाज आती है।
कॉल करने के लिए आपके पास पर्याप्त बैलेंस नहीं है,
कृपया रिचार्ज करवाएं।
संता – बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है,
ये ही काफी है मेरे लिए।
सोनू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था,
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है।
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे।
लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए,
लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?
लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया
लड़की वाले- फिर क्या हुआ?
लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हेंग हो गया,
और सारी कमाई चली गयी
मैडम पिंकी कल तू स्कूल क्यो नहीं
आई
पिंकी – मैडम में कल सपने में जापान
पहुँच गई थी
मैडम – अच्छा कालू तू कल क्यो नहीं
आया।
कालू – मैडम में पिंकी को एयरपोर्ट पर
छोड़ने गया था।

एक आदमी साधू से बोला
बाबा, मेरी बीवी बहुत परेशान
करती
है, कोई उपाय बताओ.
साधू: बेटा, उपाय होता तो मैं साधू
क्यों बनता?
बिदाई के बाद दूल्हे ने
दुल्हन से कहा
घर से 12 किलोमीटर दूर आ गई हो।
अब क्यो रो रही हो ??
दुल्हन बोली….
“मैं खिड़की के पास
बैठूंगी” ।
गोलू -पहले मैं किराए के मकान में रहता था,
भोलू -फिर क्या हुआ …फिर मैंने मकानमालिक को ipl में लगने
वाले सट्टा के बारे में बताया,
अब वो भी मेरे साथ किराए के
मकान में रहता है।
भक्त : बाबा पढ़ा लिखा हूँ पर नौकरी
नहीं मिलती क्या करूं ???
बाबा : कहाँ तक पढ़े हो…..???
भक्त : बाबा मैने ” बी ए ” किया है !
बाबा : एक बार और ” बी ए ” कर लो
दो बार करने से “बाबा”
बन जाओगे फिर तुम्हे नौकरी की
जरूरत ही नहीं पड़ेगी !!!
पत्नी: जब हमने शादी की थी तब तो
आप मुझे बड़े प्रशसनीय नामों से
बुलाते थे,
जैसे मेरी रस मलाई, मेरी रबड़ी,
लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं
बुलाते?
पतिः दूध की मिठाई कितने दिन
ताज़ी रहेगी?
पैसे वाला आदमी :” आज मेरे पास
14 कार, 18 दूकान, 4 बंगले हैं ..
तुम्हारे पास क्या है .. ??
गरीब आदमी :मेरे पास 1 बेटा है
जिसकी गर्लफ्रेंड तेरी बेटी है
ग्राहक- तुम्हारी भैंस की एक आंख
खराब है, फिर भी तुम
इसके र25000 मांग रहे हो ।
आदमी- तुम्हें भैंस दूध के लिए चाहिए या
नैन मटक्का के लिए चाहिए?