Funny Jokes

Funny Jokes: टीचर- कल क्यों नहीं आया ? मिंटू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था, दोस्तों हंसना मुस्कुराना हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करता है जिससे हमारा दिनचर्या सुधारता है और हमारा मूड भी फ्रेश हो जाता है और हमारी मानसिक शांति के लिए हंसना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। हमें दिन में एक बार तो हंसी के ठहाके लगाने ही चाहिए। इसलिए हम इस आर्टिकल के जरिए आपके लिए कई ऐसे मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिनके माध्यम से आप भी हंसी के ठहाके लगा पाएंगे।

यदि आप दिनभर में एक बार भी हंसते हैं तो इससे आपका मस्तिष्क मजबूत होता है। साथ ही आपके पूरे दिन आलस भी नहीं आता है। दोस्तों यदि आप यह जोक्स और चुटकुले अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करते हैं तो उनसे उनका भी मन शांत होगा और वह भी हंस सकेंगे और जीवन भर तनाव से दूर रहेंगे, आईये दोस्तों आज के मजेदार जोक्स और चुटकुले पढ़ें।

आईये मजेदार चुटकुले पढ़ें

टीचर- कल क्यों नहीं आया?
मिंटू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
मिंटू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
मिंटू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश!

टीचर- आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी
टीचर- पप्पू तू खड़ा हो
पप्पू – जी मैडम
टीचर लड़की सबसे हंस के बात करती है
इसमें लड़की क्या है ?
पप्पू – जी लड़की बिगड़ी हुई है
सेटिंग करना चाहती है।

नई नई शादी के बाद संता
कनफ्यूज हो गया
कि बातचीत कैसे शुरू करूं.
आधे घंटे बाद
सोचने के बाद आखिर अपनी
बीवी से बोला
आपके घरवालों को पता है ना
कि आज आप यहीं रुकेंगी?

एक गंजा आदमी बस से उतर रहा था, उसे
पीछे से किसी ने धक्का दिया।
गंजा आदमी: क्यों भाई सिर पर चढ़े जा
रहे हो?
दूसरा आदमी: नहीं भाई, आपके सिर पर
चढ़कर फिसलना नहीं है।

कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने
वाली एक लड़की दिखी
मैंने पूछ लिया :
“तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे”
उसने जवाब दिया,
” पढ़ती तो मैं थी,
तू तो मुर्गा बनता था “
फीलिंग घनघोर बेइज़्ज़ती।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए, दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है ? एक क्लिक में पढ़िए पूरा चुटकुला

पत्नी (फोन पर) : सुनो मैं बाज़ार आई हूं,
आपको कुछ चाहिए क्या??
पति : हां मुझे जीवन का अर्थ चाहिये,
जीवन सार्थक कैसे होता है।
उसका उपाय चाहिये,
आत्मा की शांति चाहिये,
मुझे अपना अस्तित्व ढूंढ़ना है ।। पत्नी : ठीक है
तो बताओ कौन सी लाऊं ?? …
रॉयल स्टैग या ब्लैंडर्स प्राईड

पति अपनी नाराज पत्नी को रोज फ़ोन करता है।
सासूजी: कितनी बार कहा की वो,
अब तुम्हारे घर नहीं आएगी।
फिर क्यों रोज रोज फ़ोन करते हो?
जमाई : सुन कर अच्छा लगता है इसीलिए।

एक दिन संता अपनी भाभी को पिट रहा था,
राह चलते लोगो ने पूछा क्यो मार रहे हो इस बेचारी को?
संता बोला: मेरी भाभी अच्छी औरत नही है,
लोगो ने पूछा: क्यों क्या हुवा?
संता बोला: यार मेरे सभी दोस्त मोबाइल पर लगे रहते है,
और जिसे भी पुछू तुम लोग किस से बात कर रहे हो?
तो सब बोलते है तेरे भाभी से।

एक बार पति की तबियत बहुत ख़राब थी,
पति : काम वाली शांति को बुलाओ,
पत्नी : क्यों?
पति : डॉक्टर ने कहा है कि दवा खाकर शांति के साथ सो जाना।

पति पत्नी मंदिर मे पूजा करने गये,
पति: तुमने क्या माँगा?
पत्नी: कि आप और मैं सात जन्म तक साथ रहें।
और तुमने क्या माँगा?
पति: भगवान करे ये मेरा सातवाँ जन्म हो।

माँ: सो जा वरना गब्बर आ जायेगा,
बच्चा: पहले 100 रुपए दे दो,
माँ: क्यों?
बच्चा: वरना मै पापा को बता दूंगा,
की रोज रात को यहाँ गब्बर आता है।

संता – यार मुन्नू, पत्नी को बेगम क्यों कहा जाता है?
बंता – क्या है की शादी के बाद,
सारे गम पति के हो जाते है।
तो पत्नी बेगम हो जाती है।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए, लड़की वाले- कितना कमा लेते हो ? एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *