Funny Jokes: शौंटी भगवान से प्रार्थना कर रहा था, प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो, हंसना-मुस्कुराना हमारे किए बहुत ही जरूरी है इससे हम बहुत ही आसानी से अपने स्वास्थ को बेहतर रख सकते है।
हंसना एक व्यायाम के रूप में काम करता है जिससे मस्तिष्क शांत होता है और हम तनाव से दूर रह पाते है इसमें जोक्स और चुटकुले हमे काफी ज्यादा सहायता करते है जिससे हम दिन में एक बार जरूर हंसी के ठहाके लगा पाते है और अपनी दिनचर्या को आनंदित बना पाते है आइए आज हम भी इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए मजेदार चुटकुले और जोक्स का पिटारा लेकर आए है जिसमें आपको काफी मजा आने वाला है और आपको इससे बहुत ही फायदे भी होने वाला है ।
पढ़िए मजेदार और चटपटे चुटकुले
पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा – काश तुम शक्कर होती,
कभी तो मीठा बोलती…
पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से… जी भर के कूटती…!!!
पत्नी का जवाब सुन कर पति बेहोश
ट्रेन में लिखा था, ‘बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार।
उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था।
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?
शौंटी भगवान से प्रार्थना कर रहा था।
शौंटी- प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो, प्लीज
भगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट हुए और पूछा – क्यों भाई?
शौंटी- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं।
आज हिम्मत करके…
एक लड़की को प्रपोज़ किया!!
चुड़ैल बोली…
फ्रेन्डशिप की डेट तो निकल गई!!
अब तो सिर्फ…
राखी के फाॅर्म भरे जा रहे है!!
पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने कहां-कहां घुमाते थे…
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते…
पति (मासूमियत से)- कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है…
एक लड़के की नयी-नयी शादी हुई, पहली बार ससुराल गया…
साली से बोला – आपके गांव में सबसे मशहूर चीज क्या है?
साली– एक ही चीज मशहूर थी वो भी आप ले गए…

लड़का – अरे सुनो ना
लड़की – हाँ बोलिये
लड़का – मुझसे प्यार करोगी
लड़की – मुझसे प्यार करना आपको महंगा पड़ेगा
लड़का – क्यों ?
लड़की – पहले I Phone 7 दिलाओ फिर प्रपोस करना
लड़का – धत तेरे की
साला तेरे से प्यार करना तो सचमुच बड़ा महंगा है।
संता घबराता हुआ पुलिस स्टेशन गया
संता – मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूँ
बंता – क्यों भाई तुमने क्या किया ?
संता – मैंने अपनी बीवी के सर पे
जोर से डंडा मार दिया था
बंता – तो वो मर गयी क्या बेचारी
संता – नहीं बच गयी
और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी।
टीचर : मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना
संजू : जी सर ,
टीचर : भारत की राजधानी बताओ ?
संजू : फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है
संता का सर फट गया….
डॉक्टर:- ये कैसे हुआ?
संता:-मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।
पत्नी : तुम्हें मेरे साथ 10 साल का समय कैसा लगा ?
पति : एक सेकंड के बराबर…
पत्नी : मेरे लिए 10000 रुपए कितने होते हैं ..?
पति : एक रुपए के सिक्के के बराबर..
पत्नी : तो मुझे एक रुपए का सिक्का दो..
पति : एक सेकंड तक वेट करो..