Funny JokesFunny Jokes

Funny Jokes: सीता- अरे! क्या हुआ तुझे? मीता- आज चॉकलेट डे है मैं कैसे मनाऊं… दोस्तों, हंसना-मुस्कुराना हमारी दिनचर्या में कई अच्छे सुधार लाता है। साथ ही हंसने-मुस्कुराने से हमारा व्यायाम भी हो जाती है और हमारा दिमाग भी शांत हो जाता है। हंसने मुस्कुराने से हमारा मूड भी फ्रेश होता है।

यदि हम दिन भर में एक बार हंसले से तो इससे हमारा बहुत ही अच्छा दिन जाता है और इससे आपका स्वास्थ्य बहुत ही बेहतर रहेगा और कई मजेदार जोक्स और चुटकुले पढ़ पाएंगे। दोस्तों यदि आप इन जोक्स और चुटकुलों को अपने दोस्तों को शेयर करते हैं तो इससे उनका भी दिन बन जाएगा और वह भी तनाव से दूर रह पाएंगे। दिनभर में हमें काम का बहुत ही लोड होता है। जिस वजह से हम हंसना भूल जाते हैं लेकिन यदि आज के आर्टिकल में दिए गए जोक्स चुटकुलों को आप पढ़ते हैं तो इससे आप ही मुस्कुरा पाएंगे और हर तरह की टेंशन से दूर रह पाएंगे।

आईये पढ़ते है मजेदार चुटकुलों का पिटारा

बॉयफ्रेंड: व्हाट्सएप अपडेट कर लो।
गर्लफ्रेंड: कैसे करते हैं?
बॉयफ्रेंड: प्ले स्टोर पर जाओ और वहां से कर लो। 
गर्लफ्रेंड: हमारे गांव में प्ले स्टोर नहीं है, जनरल स्टोर है, वहां से कर लूं।

संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रूपए लिए थे।
संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है…

संता- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं। 
बंता- वो क्यों?
संता- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है, हम सोच रहे हैं कि जब तक वो बोलने लगे, उसस पहले हम तमिल सीख लें। 

लड़का- यार तुम लड़कियां इतनी सुंदर कैसे होती हो?
लड़की- दरअसल, भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया था
लड़का- अरे, जैसे हमें तो नेट से डाउनलोड किया है…

पार्क में बैठी मीता रो रही थी, सीता- अरे! क्या हुआ तुझे?
मीता- आज चॉकलेट डे है मैं कैसे मनाऊं…
सीता- अपने ब्वायफ्रेंड के साथ मना,
मीता- नहीं बहन, वो तो गुटखा खाता है…

लड़की का फोन आता है लड़के को
लड़का- हां,  कितने का रिचार्ज करवाऊं ?
लड़की- तुम्हें क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूं क्या ?
लड़का- तो ?
लड़की- 2 ड्रेस दिलवा दे ना

यह भी पढ़ें Funny Jokes: लड़की ने अपने प्रेमी Propose करते हुए प्यार से बोला, मेरा बाबू, मेरा बेटा, क्या तुम मुझसे शादी करोगे बोल मेरा बच्चा! लड़के का जवाब सुनकर नहीं होगी हंसी कंट्रोल

पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल,
सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते..
पति- क्या तुमने कभी किसी को…
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है…

टीचर : भोलू तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो?
भोलू : जी हां…
टीचर : जरा बताओ कौन-सा परिंदा उड़ नहीं सकता?
भोलू : टीचर, वो मरा हुआ परिंदा…!!
—-
एक दर्जी बस में चढ़ा। उसके पास फोन आया। उसने फोन उठाया और बोला… 
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा। इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई।

टीटू – भाई आज तो गजब हो गया
शीटू – लॉटरी लग गई क्या 
टीटू – ओए…. नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और फोन में राष्ट्रगान चला दिया
शीटू  -फिर?
टीटू -फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही मैं खड़ा हो गया और वह मेरी सीट पर बैठ गया।

पिंटू- यार आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया…
टिल्लू- अच्छा फिर क्या हुआ?
पिंटू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया..हमसे पंगा लिया!

दो समधी ड्रिंक करने बैठे-
लड़के का पिता- कितना पानी डालूं?
लड़की का पिता- नो वॉटर।
लड़के का पिता- क्यों?
लड़की का पिता- हमारे यहां बेटी के घर का पानी नहीं पीते
ये होते हैं संस्कार!

बंता- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
संता- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।
बंता- क्यों? 
संता- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है।

टीचर ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया,
विषय था ‘आलस्य क्या है?’
एक ब्च्चे ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा…
“यही आलस्य है…”

यह भी पढ़ें Funny Jokes: सोनू – पापा तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है? पापा – बेटा तू तो करोड़ों का है, पढ़िए पापा-बेटे की मजेदार बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *