Funny Jokes: लड़की ने लड़के से Promise डे पर बोला! सुनो बेबी वादा करो तुम मुझे कभी छोड़ोगे नहीं, हंसना मुस्कुराना हमारे मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए महत्वपूर्ण है हंसने मुस्कुराने से हमारे दिमाग की एक्सरसाइज हो जाती है जिससे हम अपनी दिनचर्या को फ्रेश बना पाते हैं और हमें मानसिक तौर पर बीमार भी नहीं होना पड़ता है।
कई लोगों को कम का काफी ज्यादा तनाव होता है जिस वजह से उन्हें काफी तनावग्रस्त लगता है और वह अपना मूड फ्रेश नहीं कर पाते हैं लेकिन आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के जरिए बहुत ही मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जो कि आपकी दिनचर्या को आनंदित बनाने में और आपका मूड फ्रेश करने में काफी ज्यादा सहायता करेंगे इससे आप अपने मूड को आसानी से चेंज कर सकते हैं और इन जोक्स और चटपटे चुटकुलों के पिटारे के माध्यम से तनाव मुक्त रह सकते हैं।
आईये पढ़ते है मजेदार जोक्स-चुटकुले
लड़की- अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे?
लड़का- शायद मै भी मर जाऊं।
लड़की- क्यों…?
लड़का- कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है।
पत्नी – मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है…!
पति – ओह्ह, पर मैं तो तुम्हारे साथ शॉपिंग पर जाने की सोच रहा था…!
पत्नी – जानू, मैं तो मजाक कर रही थी…!
पति – मैं भी मजाक ही कर रहा था, चल उठ के खाना बना…!
लड़की ने लड़के से Promise डे पर बोला!
लड़की- सुनो बेबी वादा करो तुम मुझे कभी छोड़ोगे नहीं,
लड़का- हाँ बेबी में पिंकी के साथ शादी भी करुंगा तो ही तुम्हे नहीं छोडूंगा…
संता बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी।
हर बार शादी होते होते टूट जाती।
सारे दोस्तों से पूछ लिया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला-
पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।

शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली –
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे…?
पति- हट पगली, कैसे सवाल पूछती है…?
पत्नी- बताओ ना जानू…
पति- मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं…!!!
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई…
मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है?
बेटा- खिड़की से,
मम्मी- वो कैसे?
बेटा- कल आपने घर की बैल बजाई तो पापा ने पड़ोसन से कहा जान तुम खिड़की से निकल जाओ।
टीचर- कल मैं सूरज पर लैक्चर देने जा रही हूं,
तुम लोग क्लास मिस मत करना.
पप्पू- लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैडम..
टीचर- क्यों?
पप्पू- वो क्या है कि मेरी मम्मी मुझे इतनी दूर नहीं जाने देंगी!!
पप्पू ने जैसे ही कार में बैठकर सीट बेल्ट बांधनी चाही…
उदासी भरी आवाज में उसकी पत्नी बोली –
मेरे करवा चौथ व्रत पर विश्वास नहीं है आपको…!!!
संता – मुझे लोन चाहिए…
बैंक अधिकारी – बैंक में खाता है…?
संता – अभी तो घर पे ही खाता हूं,
लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा…!!!
लड़का (प्यार से एक लड़की से) – जी आप क्या करती हो…?
लड़की (गुस्से में) – जी मैं इग्नोर करती हूं…
और
ज्यादा गुस्सा आने पर गाली भी देती हूं…!!!
लड़का बिना देर किए तुरंत निकल लिया वहां से..
टीचर गुस्से में पप्पू से- यहां मैं पढ़ा रही हूं और
तुम बाते कर रहे हो?
पप्पू- यहां हम बातें कर रहे हैं और
आप हमें पढ़ाने में लगी हैं!
टीचर (बिगड़ैल स्टूडेंट से)- देखो बेटा, जुआ नहीं खेलते,
यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे.
बिगड़ैल स्टूडेंट- बस, मैडम! मैं समझ गया,
आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा…!!