Funny Jokes: टीचर- कल मैं सूरज पर लैक्चर देने जा रही हूं, जोक्स और चुटकुले हमारी दिनचर्या के तनाव से दूर रखने में काफी ज्यादा सहायता करते हैं।
यह हमारा मनोरंजन करने के साथ-साथ हमारे मानसिक विकास को भी बढ़ावा देते हैं और इससे हम अपना मूड फ्रेश कर पाते हैं जोक्स चुटकुलों के सहारे हम हंसते मुस्कुराते रहते हैं हंसना हमारे स्वास्थ्य पर भी काफी अच्छा प्रभाव डालता है जिससे हमारी दिनचर्या तो आनंदित होती ही है साथ ही हंसते से हमें शारीरिक लाभ भी मिलते हैं क्योंकि हंसना हमारे शरीर के लिए एक बहुत ही अच्छा व्यायाम माना जाता है इसलिए यदि आप दिन भर में एक बार हंसी के जोरदार ठहाके लगाए तो आपको बहुत ही आनंद आएगा और आप मानसिक तौर पर स्वस्थ रह पाएंगे।
आईये पढ़ते है मजेदार जोक्स और चुटकुलों का पिटारा
संता – मुझे लोन चाहिए…
बैंक अधिकारी – बैंक में खाता है…?
संता – अभी तो घर पे ही खाता हूं,
लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा…!!!
लड़का (प्यार से एक लड़की से) – जी आप क्या करती हो…?
लड़की (गुस्से में) – जी मैं इग्नोर करती हूं…
और
ज्यादा गुस्सा आने पर गाली भी देती हूं…!!!
लड़का बिना देर किए तुरंत निकल लिया वहां से..
पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी.
पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया.
पति- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई अब बात बराबर.
टीचर- कल मैं सूरज पर लैक्चर देने जा रही हूं,
तुम लोग क्लास मिस मत करना.
पप्पू- लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैडम..
टीचर- क्यों?
पप्पू- वो क्या है कि मेरी मम्मी मुझे इतनी दूर नहीं जाने देंगी!!

पप्पू ने जैसे ही कार में बैठकर सीट बेल्ट बांधनी चाही…
उदासी भरी आवाज में उसकी पत्नी बोली –
मेरे करवा चौथ व्रत पर विश्वास नहीं है आपको…!!!
टीचर गुस्से में पप्पू से- यहां मैं पढ़ा रही हूं और
तुम बाते कर रहे हो?
पप्पू- यहां हम बातें कर रहे हैं और
आप हमें पढ़ाने में लगी हैं!
टीचर (बिगड़ैल स्टूडेंट से)- देखो बेटा, जुआ नहीं खेलते,
यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे.
बिगड़ैल स्टूडेंट- बस, मैडम! मैं समझ गया,
आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा…!!
गोलू ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया.
बॉस ने नाराज होते हुए बोला
नालायक अपनी औकात देखी है, जितनी तुझे सैलेरी मिलती है, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा.
गोलू बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी बार टॉयलेट जाती है, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो
परीक्षा में सवाल आया था…. चैलेंज किसे कहते हैं…?
चिंटू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और
आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ…!
मेंढक पप्पू से- तुम्हारे पास दिमाग नाम की कोई चीज़ है क्या ?
पप्पू- है.
मेंढक- नहीं है.
पप्पू- अरे भाई, बोला ना है.
मेंढक- नहीं है, नहीं है, नहीं है … और यह बोलते हुए मेंढक कुए मे छलांग लगा देता है.
पप्पू- हे भगवान्, इसमें आत्महत्या करने वाली तो कोई बात नहीं थी
बैंक की cashier खिड़की पर खड़े आदमी को cashier ने कहा ” पैसे नहीं है ”
ग्राहक : और दो मोदी माल्या को पैसा , सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा ” साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है” भिखारी