Funny Jokes: पत्नी-अजी सुनते हो, इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हम कहां चलेंगे? पति-जहां गम भी ना हो, यदि आप भी मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहना चाहते हैं तो जोक्स और चुटकुले इस काम में आपकी काफी ज्यादा सहायता करते हैं।
हंसना हमारे शरीर के लिए एक बहुत ही अच्छा व्यायाम माना जाता है यदि हम जोक्स और चुटकुले पड़े तो हम दिनभर में एक बार हंसी के ठहाके लगा पाएंगे और इससे हम तनाव मुक्त भी रह पाएंगे दिन भर की कई सारी टेंशन ने हमें तनाव ग्रसित कर देती है जिसे हमारा मूड भी फ्रेश नहीं होता लेकिन जोक्स और चुटकुले आपका काफी मदद करते हैं और इसे आपकी दिनचर्या भी आनंदित बनाते है आज हम भी आपके लिए मजेदार और चटपटे चुटकुलों का पिटारा लेकर आए हैं जिन्हें आपको पढ़कर काफी आनंद आएगा
आईये पढ़ें मजेदार चुटकुले और जोक्स
जीजा साली के साथ चैटिंग कर रहा था
जीजा- साली जी आप तो अपनी बहन से भी सुंदर हो
साली- जीजा जी आप बड़े वो हैं
जीजा- अच्छा यह बताओ तुमन इतनी सुंदर कैसे हो, आखिर क्या इस्तेमाल करती हो।
साली- फोटोशाॅप
जीजा जी बेहोश
टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े…
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
गप्पू – सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है
जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है…
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग कर रहा था
जीजा- वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो…
साली – जीजू आप बड़े वो हो..
जीजा- अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो ?
आखिर क्या use करती हो ?
साली – फोटोशॉप …
जीजा बेहोश
जीजा- तुम्हारी बहन मुझसे बहुत प्यार करती है।
साली- हां, पता है तभी तो इतना प्यारा एसएमएस भेजा है दीदी ने।
जीजा- क्या लिखा है उसमें?
साली- लिखा है,कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को, बस से उड़ा देना मेरे परवाने को।
पत्नी – अजी सुनते हो, इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हम कहां चलेंगे?
पति – जहां गम भी ना हो।
आंसू भी ना हो। बस प्यार ही प्यार हो।
पत्नी – देखो जी ऐसा तो बिलकुल नहीं हो सकता।
मैं तो साथ चलूंगी ही चलूंगी।

लड़की- मैं तुम्हारे लिए आग पर भी चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं।
लड़का- लव यू जानू, क्या तुम मुझसे अभी मिलने आ सकती हो,
लड़की- पागल हो क्या इतनी धूप में कैसे आ सकती हूं
जीजा- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन हैं।
साली- छोड़ो ना।
जीजा- तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत है।
साली- छोड़ो ना।
जीजा- तुम्हारे गाल कितने गुलाबी है।
साली- छोड़ो ना।
तभी पत्नी आ गई और फिर
जीजा बोले- अरे इतनी देर से लम्बी-लम्बी तो छोड़ रहा हूं… और कितनी छोड़ू मेरी मां।
पिताजी- बेटा ये रूम मे इतना धुआं क्यों हो रहा है
बेटा- पापा वो मच्छर काट रहे थे इसलिए जलाया है
पिताजी- वो तो ठीक है पर बदबू सिगरेट की क्यों आ रही हैं
बेटा- वो मार्टिन नहीं था तो मैंने सिगरेट ही जला दी
पिताजी- कोई बात नहीं बेटा तुम बस बाहर से मेरी चप्पल लेकर आ जाओ
फिट क्या चप्पलों की बरसात
बच्चा- सर जी लोग हिंदी या इंग्लिश में ही बात करते है। गणित में क्यों नहीं ?
टीचर- ज्यादा 3-5 न कर, 9-2-11 हो जा, वरना 5-7 खीच के दूंगा,
6 के 36 नजर आयेंगे और 32 के 32 बहार आ जायेंगे।
बच्चा, बस सर हिंदी और इंग्लिश ही ठीक है। गणित वाकई खौफनाक सब्जेक्ट है।
पति (मरते समय अपनी पत्नी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे।
पत्नी (रोते हुए)- कोई बात नहीं जी।
पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपये दिए थे, वो भी मैंने ही गायब किए थे।
पत्नी- कोई बात नहीं. मैंने आपको माफ किया।
पति- तेरी कीमती साड़ियां भी मैंने ही चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दी थी।
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया है…!!
संता पुरानी एल्बम देखकर बोला- मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है?
मम्मी- ये तेरे पापा हैं।
संता- तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं?
संता का जवाब सुनकर मम्मी बेहोश…
रमेश- पप्पू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें
पप्पू- हां पर मैंने शादी तोड़ दी।
रमेश- अरे ऐसा, क्यों किया?
पप्पू- यार जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है तो उसने साफ मना कर दिया
रमेश- ये तो अच्छी बात थी ना पागल