Funny Jokes

Funny Jokes: गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है, बॉयफ्रेंड- कर दी ना छोटी बात, फनी जोक्स और चुटकुले हमारे दिनचर्या को आनंदित बनाने में और हमारा मूड फ्रेश करने में काफी ज्यादा सहायक होते हैं हंसना-मुस्कुराना हमारे लिए काफी अच्छी एक्सरसाइज माना जाता है जिससे हम मानसिक और शारीरिक दोनों तौर पर स्वस्थ रह पाते हैं आज हम आपके लिए मजेदार चुटकुले और चटपटे जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आपको काफी मजा आने वाला है और इससे आपका मानसिक विकास तो होगा ही साथ ही साथ आप भी हंसी के जोरदार ठहाके लगा पाएंगे।

एक बार यमराज पप्पू के सपने में आकर बोले
यमराज: मैं तेरी जान लेने आया हूं
यह सुन पप्पू मुस्कुरा कर बोला: ले जाइए,
पड़ोस में 2 घर छोड़कर तीसरे घर में रहती है, चमेली…

पप्पू: पता है सदाबहार लोग हमेशा सुखी होते हैं
गप्पू: वो कैसे?
पप्पू: क्योंकि वो सदा घर से बाहर ही होते हैं
घर में रहेंगे तो मगजमारी ही होगी…

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है।
बॉयफ्रेंड- कर दी ना छोटी बात, पगली ये ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स लेकर आ।
गर्लफ्रेंड बेहोश!

बीवी- जी, लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो होता है.
संता- क्यूं?
बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे “शालू आई लव यू”
अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी?
बेवकूफ लड़के।

यह भी पढ़ें Hindi Funny Jokes: मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है ? बेटा- खिड़की से, एक क्लिक में पढ़िए पूरा चुटकुला

गोलू बड़ा परेशान बैठा था।
भोलू- क्या हुआ यारा।
गोलू क्या बताऊं यार, आज टीचर कह रही थी…जिंदगी चार दिनों की है।
लेकिन मैंने रिचार्ज तो 84 दिन का करवा लिया।

दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी…!
पहली लड़की- आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुंगी…!
सब झूठे, धोखेबाज और कमीने होते हैं…!
दूसरी लड़की- क्यों क्या हुआ…? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या…?
पहली लड़की- नाम मत लो उस झूठे-धोखेबाज का, मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी…!
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा- क्यों, ऐसा क्या हो गया…?
क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है…?
पहली लड़की – अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया,
जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है…!

यह भी पढ़ें Viral Funny Jokes: छोटू- मम्मी आपने मुझसे झूठ बोला…मम्मी- कब बोला, छोटू- आपने कहा था कि मेरी छोटी बहन परी है, एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *