Funny jokes: पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया…पति तिलमिला उठा और पूछा – मैंने क्या गलती की..? यदि आप जोक्स और चुटकुले पढ़ें तो इससे आप जीवन भर सेहतमंद रह पाते हैं हंसना मुस्कुराना हमारे लिए एक बहुत ही बढ़िया विकल्प माना जाता है।
इससे हम मानसिक और शारीरिक दोनों तौर पर स्वस्थ रह पाते हैं और अपना मूड भी फ्रेश कर पाते हैं हम दिन भर के तनाव से ग्रसित रहते हैं जिससे दूर होने के लिए हमें जोक्स और चुटकुले जरूर पढ़ना चाहिए यह हमारा मानसिक स्वास्थ्य बढ़ाने के साथ-साथ हमें तनाव से दूर रखेंगे और हमारी दिनचर्या को आनंदित बना पाएंगे।
पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया…
पति तिलमिला उठा और पूछा – मैंने क्या गलती की..?
पत्नी बोली – तुम कोई गलती करो,
उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…!
सोनू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया…!
सोनू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया…!
सोनू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया…!
सोनू रोते- रोते बोला – धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा…!
पत्नी- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो, जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं।
पति- तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर।
पिताजी : क्यों रो रहे हो बेटा?
पप्पू : टीचर ने मारा…
पिताजी : तुमने ही कुछ गलती की होगी
पप्पू : नहीं पापा, मैं तो बस आराम से सो रहा था…
अगर आप चाहते हैं कि आपकी तोंद छोटी दिखे तो…
हमेशा अपने से बड़ी तोंद वाले आदमी के साथ घूमिए।

वारी-: कैसे ड्राइवर हो..
ठीक से ऑटो चलाना भी नहीं आता.?
ऑटो वाला- सॉरी मैडम आज ही आया हूं..
मैं जेट एयरवेज में पायलट था..???
डॉक्टर ने मरीज को रोजाना दस किलोमीटर चलने को कहा
साल भर बाद मरीज ने डॉक्टर को फोन किया
“अफगानिस्तान पहुंच गया हूं, यहीं रुक जाऊं या रूस की तरफ निकल जाऊं”
पप्पु की गाड़ी कीचड मे फँस गई…
टप्पु: क्या हुआ पप्पु…??
पप्पु: गाड़ी फँस गई यार अब इंतजार
कर रहा हूँ…!!!
टप्पु: किसका…???
पप्पु: निरमा वाली तीन औरतों का…
कंजूस आदमी पंडित जी को कम पैसे देते हुए…
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए…
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी…
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ”भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा’
प्रेमी- तुम शादी के बाद अपने लिए नया घर तो नहीं मांगोगी?
प्रेमिका- नहीं मैं ऐसी लड़की नहीं हूं, तुम अपनी मां को अलग घर दिला देना।