Funny Jokes: प्रेमिका- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…बताइए ना, मैं क्या लगाऊं? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे फनी जोक्स और चुटकुले हमारी काफी ज्यादा सहायता करते हैं जिससे हम अपने तनाव से दूर रह पाते हैं और अपना मूड फ्रेश कर पाते हैं जोक्स और चुटकुलों की मदद से हम हंसते-मुस्कुराते रहते हैं जिससे हमारा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है साथ ही यह हमारी दिनचर्या को आनंदित बनाने का काम करते हैं और इससे हम कामों के टेंशन से छुटकारा पा लेते हैं आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुलों का पिटारा लेकर आए हैं।
प्रेमिका- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
प्रेमी- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा
फिर प्रेमी की हुई जोरदार कुटाई और फिर ब्रेकअप तो फ्री में हो गया।
डॉक्टर ने महिला को डाइटिंग टिप्स दिए
ऐसी चीजों से दूर रहें, जो तुम्हें मोटा बनाती हो.
महिला – जैसे?
डॉक्टर – जैसे कि वजन तोलने वाली मशीन, शीशा, तस्वीर…
टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर.
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
स्टूडेंट- जो नदी में नींबू का पेड़ लगाएगा.
लड़का – जरा मेरी आँखों में देखो, क्या नजर आता है, सच-सच बताना,
लड़की – मुझे इनमें प्यार नजर आता है,
लड़का(गुस्से में) – ज्यादा बात मत बना,
मेरी आँख में मच्छर चला गया है..
गौर से देख और निकाल इसे..
रमेश ने शौक-शौक में व्रत रख लिया।
रमेश ( पत्नी से ) – देखो सूरज डूब चुका है, अब खाना खाते है।
पत्नी ( रमेश से ) – नहीं जी।
रमेश – देखो डूबा या नहीं
पत्नी – नहीं जी…
रमेश – लगता है ये मुझे साथ लेकर ही डूबेगा।

मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
पप्पू- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और मै मरता हूं छोटी पे.
मास्टर जी बेहोश!
पप्पू अपनी पत्नी से-
अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी- ‘पागल’ अगर तुझे पता चले…
अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे
‘बर्तन मंजवाएगा’ तो तू क्या नाचेगा…
पप्पू सब्जी वाले से बोला भैया 5kg टमाटर देना
पास खड़ी 2 महिलाओं में से एक आंटी बोली-लड़का अच्छे घर का लग रहा है।
अपनी पिंकी के लिए ठीक रहेगा।
आंटी की बात सुनकर पप्पू ने बोला भैया ऐसा करिए 5 किलो और पैक कर दीजिए।
अब पप्पू की तरफ देखकर आंटी ने घर का पता ही पूछ लिया।