Funny Jokes: रमेश (नौकर से) – जरा देख तो, बाहर सूरज निकला या नहीं ? नौकर की बात सुनकर आपको आएगी खूब हंसी…सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं फनी जोक्स और चुटकुले हमारी मूड को फ्रेश करने का काम करते हैं जिससे हम अपने तनावग्रस्त जीवन से मुक्ति पाते है और दिन भर में एक बार हंसी के जोरदार ठहाके लगा पाते हैं आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपके मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आएंगे उन्हें पढ़कर आपको काफी आनंद आने वाला है।
रमेश (नौकर से) – जरा देख तो,
बाहर सूरज निकला या नहीं?
नौकर – बाहर तो अंधेरा है,
संता – अरे! टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर।
पत्नी- तुम बहुत स्वार्थी हो
पति- भगवान के वास्ते अब बातओ भी, हुआ क्या है?
पत्नी- वो जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे न
पति को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को मोडिफिकेशन के लिए करना पड़ा मेल
भिखारी (शर्मा जी से) – साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूँ।
मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए।
शर्मा जी (भिखारी से) – कहाँ है तेरा परिवार।
भिखारी – जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।

पति अपनी पत्नी से :- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना।
पत्नी :- ठीक है,
कुछ देर बाद,,
पति :- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या।
पत्नी :- नहीं अभी नहीं,
पति :- क्यों.?
पत्नी :- अभी मुझे उल्टी
फादर: अगर इस बार तुम इम्तिहान मे फैल हुए तो,
मुझे पापा मत कहना।
इम्तिहान के बाद,
फादर: How is Your Result?
सन: दिमाग का दही मत कर,
बाबूलाल तु बाप कहलाने का हक खो चूका है।
पिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था।
एक विदेशी आदमी आया और उसने पिंटू को रोका।
पिंटू: ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?
विदेशी: मुझे ताज महल जाना है।
पिंटू: तो जा ना सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?