Funny Jokes

Funny Jokes: परीक्षा में सवाल आया था…. चैलेंज किसे कहते हैं…? चिंटू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया, पढ़िए एक क्लिक में पूरा JOKE

परीक्षा में सवाल आया था…. चैलेंज किसे कहते हैं…?
चिंटू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और
आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ…!

गोलू ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया.
बॉस ने नाराज होते हुए बोला
नालायक अपनी औकात देखी है, जितनी तुझे सैलेरी मिलती है, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा.
गोलू बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी बार टॉयलेट जाती है, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो

यह भी पढ़ें Viral Funny Joke: बिट्टू ऑफिर में लेट पहुंचा, बॉस- कहां थे अब तक ? एक क्लिक में पढ़िए पूरा मजेदार JOKE..

पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस- बाहर निकल साले
पप्पू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पप्पू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…

मेरा नेपाली नौकर कल मेरे पास आया और बोला
शाबजी-सीरीया का बाशाह मर गया…!!
मैं बड़ा खुश हुआ चलो ISIS ka खात्मा हुआ
मैंने टीवी चैनल देखा किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं था
एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया और
वहां मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि चिड़िया का बच्चा मर गया…

पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी.
पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया.
पति- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई अब बात बराबर.

यह भी पढ़ें Hindi Funny Jokes: इंटरव्यू में बॉस ने पूछा- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है? लड़के का जवाब सुन आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *