Funny Jokes

Funny Jokes: पत्नी नींद से उठते ही बोली- अजी सुनते हो…आइये आपको सुनाते हैं आज के सारे मजेदार जोक्स जिनको सुनकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी।

Funny Jokes

हंसना मुस्कुराना एक बहुत ही अच्छी आदत होती है यदि हम इसे अपने दिनचर्या में शामिल कर लेते हैं तो इससे हम कई सारी बीमारियों से मुक्ति पा लेते हैं। हंसने के लिए जोक्स और चुटकुले हमारी काफी मदद करते हैं। यदि रोजाना हम कुछ जोक्स और चुटकुलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं तो इससे हमें हंसने में मदद मिलती है और हमारा व्यायाम भी हो जाता है। यदि हम रोजाना कुछ मिनट भी हंसते हैं तो इससे हमारे शरीर में बेहतरीन हार्मोन्स उत्तेजित होते हैं जिससे हमारी कई सारी बीमारियां तेजी से दूर होने लगती है। आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार जोक्स और चुटकुले लाए हैं जो कि आपको हंसने में करेंगे पूरी मदद।

यह भी पढ़ें Hindi Funny Joke: संता- इस आईने की गारंटी क्या है?, बंता का मजेदार जवाब सुनकर आप भी हंस-हंसकर हो जायेंगे लोटपोट…

पप्पू- यार तू आज परेशान दिख रहा है।
गोलू- हां यार, मैं जो भी काम करता हूं, मेरी पत्नी बीच में आ जाती है.
पप्पू- तू एक बार ट्रक चलाकर देख…

हसबैंड – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।

दूकानदार : बहन जी मैंने तो आपको दुकान की हर एक

चप्पल दिखा दिया, अब तो एक भी नहीं बची… 

औरत : वो सामने वाले डिब्बे में क्या चीज है ?

दूकानदार : अरे बहन जी, थोड़ा रहम करो मेरे पर 
वो मेरा लंच बॉक्स है !!

पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ..
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर 
और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं…
पति- वाह वाह…! 
मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी 
बस इसी से काम चला लो..

चेन स्नैचिंग वाले महिला के गले से
हार खींच कर ले गए…
अगले दिन महिला बहुत ज्यादा दुखी हुई…
हार के लिए नहीं, अखबार वालों ने छाप दिया –
वृद्ध महिला के गले से हार छीन भागे चेन स्नैचर…!

आलसी बच्चा – पापा 1 ग्लास पानी दे दो
पापा – खुद उठ के ले ले
बच्चा – दे दो न प्लीज
पापा – अब अगर मांगा तो थप्पड़ मारूंगा
बच्चा – जब थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना..

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली- अजी सुनते हो…
पति- बोलो, क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो।
पति (गुस्से में)- ठीक है तो वापस सो जाओ और पहन लो…!

पति पत्नी ने उसे मिलकर पकड़ लिया।
पत्नी जो बहुत मोटी (110) किलो की थी
चोर के ऊपर बैठ गई
और अपने पति से बोली- आप जाइए पुलिस को बुलाकर लाइए।
ये सुनकर पति इधर उधर देखने लगा।
पत्नीः क्या देख रहे हो जाओ!
पतिः मेरी चप्पल नहीं मिल रही है।

जब गर्लफ्रेंड हद से ज्यादा
बदतमीजी करने लग जाए…
तो समझ जाओ…
वो मानसिक रूप से आपकी
पत्नी बनने के लिए तैयार है…!!!

मास्टर जी – बताओ, कुत्ता पूंछ क्यों हिलाता है?
. . . पप्पू – क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि
वो कुत्ते को हिला सके…!!!

पत्नी – क्यों जी, गेहूं कहां पिसवाया आपने?
पति (सहमकर) – हमेशा वाली जगह पर
पत्नी – तो गेहूं देकर कहीं सैर सपाटा करने चले गए होंगे?
पति – कहीं तो नहीं गया था, वहीं रूका था।
पत्नी – ध्यान कहां रहता है आप का…
आती जाती औरतों को देख रहे होंगे,
खूब जानती हूं आपको?
पति (अब पूरी तरह घबरा गया) – सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया
पत्नी – झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा बहुत दिनों से नोट
कर रही हूं घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता आपका?
पति – नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या?
पत्नी – सबकुछ ठीक था तो रोटियां जल कैसे गईं फिर…!!!

पत्नी – अजी सुनते हो, इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हम कहां चलेंगे?
पति (रोमांटिक अंदाज में गुनगुनाते हुए) – जहां गम भी ना हो
आंसू भी ना हो। बस प्यार ही प्यार पले
पत्नी – देखो जी ऐसा तो बिलकुल नहीं हो सकता
मैं तो साथ चलूंगी ही चलूंगी…!!!

यह भी पढ़ें Viral Funny Jokes: पति- ये क्या, तुम एक और सूट ले आईं ? अभी परसों ही तो, पत्नी (गुस्से में)- क्या कहा ? एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *