Funny Jokes: पप्पू पर बिजली का तार गिर गया, पप्पू तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक…फनी जोक्स और चुटकुले हमारा मनोरंजन करने के साथ-साथ हमें मानसिक तौर पर भी स्वस्थ रखने का काम करते हैं इससे हम हंसते मुस्कुराते रहते हैं जिससे हमारा स्वास्थ्य भी काफी अच्छा होता चला जाता है और हम दिनभर के तनाव से दूर रहते हैं यदि हम रोजाना जोक्स और चुटकुले पढ़े तो इससे हम अपने दिनचर्या को आनंदित बना सकते हैं और साथ ही भारी कामों की टेंशन से दूर रह सकते हैं आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको बहुत मजा आने वाला है।
पप्पू पर बिजली का तार गिर गया।
पप्पू तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक…
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है।
वापस उठकर, हंसते हुए बोला, साला याद नहीं आता तो मर ही जाता!
चिंटू और मिंटू सवाल-जवाब कर रहे थे…
चिंटू- यार, ये डॉक्टर लोग ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों करते हैं?
मिंटू: सिंपल है भाई, अगर मरीज लोग
ऑपरेशन करना सीख गए तो डॉक्टरों की वाट लग जाएगी।
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है।
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।
गर्लफ्रेंड बेहोश

यह भी पढ़ें Funny Jokes: पत्नी नींद से उठते ही बोली- अजी सुनते हो…पति का जवाब सुन आप भी हसेंगे पेट दबाकर
पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं…?
पति- पगली ऑल आउट पी ले..
छह सेकंड में काम शुरू…!
नासा ने मिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया
पर मिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया…
नासा- मिंटू तुम वापस क्यों आए?
मिंटू- रास्ते में याद आया कि आज अमावस है,
चांद होगा ही नहीं।
एक मुर्गी के बच्चे ने अपनी माँ से पूछा?
माँ इंसान पैदा होते ही अपना नाम रख लेते है।
हम लोग अपना नाम क्यों नहीं रखते।
माँ ने कहाँ- बेटा, अपनी बिरादरी में नाम।
मरने के बाद रखा जाता है!!
चिकेन टिक्का, चिकेन चिली,
चिकेन तंदूरी, चिकेन मलाई,
चिकेन कढ़ाई, आदि…