Funny Jokes: पुलिस- कल तुम्हें फांसी होगी, बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है? चोर- मैं तरबूज खाना चाहता हूं, जोक्स और चुटकुले हमारी सेहत के लिए काफी ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि यह हमारा दिमागी विकास करते हैं और हमारा मनोरंजन करने के साथ-साथ हमें मानसिक तौर पर स्वस्थ रखते हैं फनी जोक्स चुटकुले की सहायता से हम दिन में एक बार आनंद का अनुभव कर पाते हैं और जोरदार हंसी के ठहाके लगा पाते हैं आज हम भी आपके लिए जोक्स और चुटकुलों का मजेदार पिटारा लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको बहुत मजा आएगा।
पुलिस- कल तुम्हें फांसी होगी, बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
चोर- मैं तरबूज खाना चाहता हूं
पुलिस- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है
चोर- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा….
मिटू की छत टपक रही थी, ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर
चिंटू ने मिटू से कहा- यार पता नहीं कबसे ये छत टपक रही है
मिटू- तुझे कब पता चला कि तेरी छत टपक रही है?
चिंटू- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ..

पति रोज रात को सोने से पहले चीनी का डिब्बा देखता और फिर सोता था
एक दिन पत्नी ने पूछ ही लिया- क्यूं जी, ये रोज आप सोने से पहले
शक्कर का डिब्बा क्यों देखते हो?
पति- डॉक्टर ने बोला था कि घर में रात को शुगर चेक कर लिया करो….
टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं,
फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़ती?
मम्मी- वह कब से परी हो गई?
टीटू- पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं
मम्मी- तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी…..
दो महिलाएं बात कर रही थीं
पहली बोली- बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि
भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा
दूसरी महिला- तो क्या हुआ?
पहली महिला- अब पता चला वो वजन की बात कर रहे थे….
दामाद अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया
गुरुजी बोले- जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करो
उसकी सास और बीवी ने हाथ उठाया, मगर दामाद ने नहीं उठाया
गुरुजी ने दामाद से पूछा – क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?
दामाद- बस ये दोनों चली जाएं तो मेरे लिए यहीं स्वर्ग बन जाएगा…..