Funny Jokes

Funny Jokes: जीजा- लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती हैं…? साली- क्यों…? जोक्स और चुटकुले की सहायता से हम अपनी पर्सनालिटी को बेहतर बना पाते हैं साथ ही हमारा मनोरंजन करने में यह कारगर साबित होते हैं इससे हम हंसते-मुस्कुराते रहते हैं जिससे हमारे शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है आज हम भी आपकी दिनचर्या को बेहतर बनाने और आनंद से भरने के लिए मजेदार चुटकुले और जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको बहुत मजा आने वाला है।

जीजा- लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती हैं…?
साली- क्यों…?
जीजा– ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सकें कि तुम ही मेरे पीछे पड़े थे, मैं नहीं…!

होटल में पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।
यह सुन बेहोश…लड़की तो गई, साथ में जान भी चली गई।

साली- जीजा जी, आपको मुझमें और दीदी में सबसे अच्छा क्या लगता है?
जीजा- तुमसे तो मैं मजाक कर सकता हूं, लेकिन दीदी से नहीं!

पप्पू डॉक्टर के पास गया…
पप्पू- डॉक्टर साहब एक समस्या है।
डॉक्टर- क्या परेशानी है?
पप्पू- जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं।
डॉक्टर- ऐसा कब होता है?
पप्पू- फोन पर बात करते वक्त।
डॉक्टर- भाग जा यहां से, वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा।

यह भी पढ़ें Viral Funny Jokes: एक बार 5 डॉक्टरों ने मिलकर एक घोड़े का ऑपरेशन किया, ऑपरेशन करने के बाद, क्लिक करके पढ़िए मजेदार जोक्स

पप्पू- भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है
गप्पू- अरे जाता हूं, लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं
पप्पू- क्यों भाई? कौन से स्कूल जाता है?
गप्पू- कन्या पाठशाला

जीजा – जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर?
साली- इधर-उधर कहां लिखते हो सच्चा प्यार है तो पॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो सीधी बात, नो बकवास।
तभी आ गई दीदी और जीजा की हुई धुनाई

यह भी पढ़ें Funny Jokes: पुलिस- कल तुम्हें फांसी होगी, बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है? चोर- मैं तरबूज खाना चाहता हूं, पूरा JOKE पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *