Funny Jokes

Funny Jokes: भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं… राहगीर- तीन दिन से भूखा है, हंसने-मुस्कुराने के लिए आजकल लोगों के पास बिल्कुल भी समय नहीं है जिसके कारण वह कई सारी बीमारियों के शिकार होने लगते हैं और अपना पैसा डॉक्टर में बर्बाद करने लगते हैं लेकिन मात्र हंसने मुस्कुराने से लोग कई सारी बीमारियों से दूर रह सकते हैं हंसना मुस्कुराना एक ऐसा व्यायाम माना जाता है जो की आपके शरीर में कई सारे ऐसे हारमोंस पैदा करता है जो कि आपके शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बेहद ही आवश्यक होते हैं आज हम आपके लिए मजेदार चुटकुलों का एक ऐसा समूह लेकर आए हैं जिसमें आपको भी लगाने पड़ जाएंगे हंसी के था के

भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं…
राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा?
भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा है।

पत्नी- सूजी के हलवे में चीनी कम है
पति- लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने
पत्नी- अच्छा, उपमा में फिर नमक ज्यादा है
पति बेहोश।

पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो
चिंटू- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है।
चिंटू- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं।
चिंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है

यह भी पढ़ें Hindi Funny Jokes: दामाद- मैं बहुत जिम्मेदार हूं सासु मां, सास- अच्छा, वो कैसे? दामाद की बात सुनकर आप भी लगाएंगे हंसी के जोरदार ठहाके

डॉक्टर- मोटापे का एक ही इलाज है।
पप्पू- क्या डॉक्टर?
डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ।
पप्पू- ये एक रोटी खाने के बाद खानी
है या खाने से पहले?
डॉक्टर साहब बेहोश…

पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया…
पति तिलमिला उठा और पूछा – मैंने क्या गलती की..?
पत्नी बोली – तुम कोई गलती करो,
उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…!

पप्पू की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर।
प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है?
शराबी- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था, लड़की (गुस्से में)- क्या देख रहे हो? आगे पढ़िए पूरा जोक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *