Funny Jokes

Funny Jokes: भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो, लड़की- कुछ नहीं है बाबा, माफ करो, मजेदार जोक्स और चुटकुलों का पिटारा हमारे मनोरंजन के लिए जरूरी होने के साथ-साथ हमारी सेहत पर भी काफी अच्छा प्रभाव डालता है इससे हम हंसते मुस्कुराते रहते हैं जिससे हमारा शरीर का एक्सरसाइज होती है और हम स्वस्थ रह पाते हैं।

यह हमें मानसिक तौर पर भी स्ट्रांग बनाते हैं और हमारी दिनचर्या को आनंदित बनाने का काम करते हैं जिससे हमारा मूड फ्रेश रहता है और हम तनाव से दूर रह पाते हैं आई आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुलों का पिटारा लेकर आईये जिन्हें पढ़कर आपको खूब मजा आने वाला है।

भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो
लड़की- कुछ नहीं है बाबा, माफ करो
भिखारी- कुछ नहीं तो अपना मोबाइल नंबर ही दे दो,
बाबा दुआ भी करेगा और मैसेज भी….

दामाद लंगड़ाते हुए घर से बाहर निकल रहा था
सास- क्या हुआ दामाद जी, ऐसे क्यों चल रहे हो?
दामाद- आपकी बेटी ने मेरी टांग तोड़ दी
सास- ओह कैसे?
दामाद- वो रात को मेरे एक पैर पर अपना पैर रख कर सो गई थी……

सास- शाम को जल्दी घर आ जाना दामाद जी
दामाद- क्यों?
सास- आपके साले को देखने लड़की वाले आ रहे हैं
दामाद- अरे मेरी खुद की पसंद इतनी खराब थी,
दूसरे का फैसला मैं क्या खाक लूंगा….

यह भी पढ़ें Very Funny Jokes: मां ने रानी से कहा- बेटी, लैंप जला दो, कुछ देर बाद मां ने पूछा- बेटी, पढ़िए पूरा मजेदार चुटकुला

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से सिक्का निकाला और एसिड में डाला
फिर बच्चों से पूछा कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं
बच्चा- सर, नहीं घुलेगा
टीचर- शाबाश, लेकिन तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- सर अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलता
तो आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते…

चिंटू की छत टपक रखी थी, ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर
चिंटू ने मिंटू से कहा- यार पता नहीं कबसे ये छत टपक रही है?
मिंटू ने पूछा- तुझे कब पता चला कि तेरी छत टपक रही है?
चिंटू- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ…

जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी, बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा….

पत्नी ने अपने पति को फोन लगाया
पत्नी- कहां हो? ऑफिस पहुंच गए क्या?
पति- अरे मेरा कार से एक्सीडेंट हो गया है
मेरी टांग टूट गई है, अस्पताल जा रहा हूं
पत्नी- अच्छा ठीक है, जाओ टिफिन का ध्यान रखना
टेड़ा ना हो जाए नहीं तो दाल गिर जाएगी….

यह भी पढ़ें Hindi Funny Jokes: पप्पू- सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है? बॉस- खुद ही सोच लो, पढ़िए पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *