Funny Jokes

Funny Jokes: बेटा- पापा आज बहुत गर्मी है..! पापा- ओहो मेरे बेटे को गर्मी लग रही है, पढ़िए पूरा मजेदार Joke फनी जोक्स और चुटकुले हमारे मनोरंजन का एक बहुत ही अच्छा साधन माने जाते हैं इससे हम मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रह पाते हैं और कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा पा लेते हैं।

हमारे जीवन में कामों का तनाव काफी ज्यादा होता है ऐसे में जोक्स और चुटकुले आपके तनाव को काम करके आपके जीवन को आनंद से भर देते हैं आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले का पिटारा लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप ही हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

बेटा: पापा आज बहुत गर्मी है..!
पापा: ओहो मेरे बेटे को गर्मी लग रही है
बेटा हम आज ही AC लगवाएंगे!
इधर हरियाणा में…
बेटा: बापू मैं घनी गर्मी लागे है.!
बापू: अच्छा, चाल तनै गंजा करवा कै ल्याउंगा.!

एक आदमी संडे को डॉक्टर के पास गया।
आदमी- डॉक्टर साहेब मेरी पत्नी मुझे
कुछ समझती ही नहीं।
हर समय चिड़-चिड़ करती रहती है मेरा
जरा भी नहीं सुनती….
क्या आप उसे शांत कर सकते हैं।
डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान होता तो क्या
मैं संडे को क्लिनिक खोलकर बैठता।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो, लड़की- कुछ नहीं है बाबा, माफ करो, आईये पढ़ते है मजेदार जोक्स-चुटकुले

छोटू- मम्मी आपने मुझसे झूठ बोला।
मम्मी- कब बोला
छोटू- आपने कहा था कि मेरी छोटी बहन
परी है।
मम्मी- हां वो तो है
छोटू- तो फिर जब मैंने उसे छत से नीचे फेंका
तो वो उड़ी क्यों नहीं।
मम्मी- अरे… कहां फेंक आया छोरी को।

पार्क के सूचना पट्टी पर एक सुविचार लिखा था…!
‘पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है, उसके नाम पर एक पेड़ लगाएं’ ये बात सोनू के दिल को छू गई…!
उसी दिन उसने गर्लफ्रेंड्स को याद करते हुए आखिर में एक बीघा जमीन लेकर अरहर बो डाला…!

टीचर- छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
पप्पू- शहद
टीचर- पतली बकरी?
पप्पू- दूध
टीचर- और मोटी भैंस?
पप्पू- होमवर्क!
फिर दे…थप्पड़ पर थप्पड़.

मेरेज के बाद पहली बार बहू रसोई में गई
और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी।
सास बाहर से लौटी, फ्रिज खोला,
देखकर चौंक गई और पूछा-
“ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू- बुक में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें
और एक “घंटा” फ्रिज में रखें।

यह भी पढ़ें Very Funny Jokes: मां ने रानी से कहा- बेटी, लैंप जला दो, कुछ देर बाद मां ने पूछा- बेटी, पढ़िए पूरा मजेदार चुटकुला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *