Funny JokesFunny Jokes

Funny Jokes: पत्नी- मैं आपके लिए सारी दुनिया से लड़ सकती हूं, हंसना-मुस्कुराना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है इससे दिनचर्या अच्छी होने के साथ-साथ आप की सेहत में भी सुधार होता है हंसने-मुस्कुराने के लिए जोक्स और चुटकुले काफी ज्यादा मदद करते हैं यदि आप रोजाना जोक्स और चुटकुले का सहारा लेकर कुछ समय हंसने के लिए निकल पाते हैं तो इससे आपकी सेहत तंदुरुस्त बनी रहती है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिससे आपका दिन भी बच जाएगा खुशनुमा।

पत्नी (पति से)- मैं आपके लिए सारी दुनिया से लड़ सकती हूं
पति- लेकिन तुम तो दिन-रात मुझसे लड़ती रहती हो
पत्नी- जानू, आप ही तो मेरी दुनिया हो……

डॉक्टर (मरीज से)- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं
आपकी फ्री में खोद दूंगा…..

यह भी पढ़ें Funny Jokes: बेटा- पापा आज बहुत गर्मी है..! पापा- ओहो मेरे बेटे को गर्मी लग रही है, पढ़िए पूरा मजेदार Jok

कोयल और कौवा आपस में बातचीत कर रहे थे
कोयल- भाई, तुमने अब तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा- बहन बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है
शादी के बाद पता नहीं क्या होगा?

पत्नी- सुनो जी, तुम चुकंदर खाया करो
पति- पर क्यों?
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है….

बस में एक लड़के की नजर पीछे की सीट पर बैठी लड़की पर पड़ी
लड़का- पहचाना मुझे?
लड़की- नहीं तो
लड़का- अरे, हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
लड़की- पढ़ती तो मैं थी, तू तो रोज मुर्गा ही बनता था…..

चिंटू और मिंटू आपस में बात करते हुए
चिंटू- यार कल रात घर देर से पहुंचा
डोरबेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं
पूरी रात सड़क पर गुजारी!
मिंटू- फिर सुबह बीवी की खबर ली या नहीं?
चिंटू- नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है,
और चाबी जेब में थी…….

पति- दिन भर सोती रहती हो
पत्नी- अब मैं आराम भी ना करूं
पति- उठो, जल्दी से मेरे लिए चाय बना दो
पत्नी- खुद बना लो
पति- मेरे सिर में तेज दर्द है
पत्नी- हां, तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है तुम मेरा सिर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं…..

यह भी पढ़ें Very Funny Jokes: मां ने रानी से कहा- बेटी, लैंप जला दो, कुछ देर बाद मां ने पूछा- बेटी, पढ़िए पूरा मजेदार चुटकुला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *