Funny Jokes: दूल्हा- पंडित जी, दुल्हन के बाईं ओर बैठना है या फिर दाईं ओर ? हंसना-मुस्कुराना हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है जिससे हमारा मस्तिष्क और मन स्वस्थ रहता है हंसने-मुस्कुराने से दिन भर की टेंशन और थकान से मुक्ति मिलती है।
जिस कारण डॉक्टर भी अक्सर हंसने-मुस्कुराने की सलाह देते हैं जिन लोगों के जीवन में तनाव हमेशा ही बना रहता है उन्हें जोक्स और चुटकुलों का सहारा लेकर दिन भर में कुछ समय हंसने के लिए जरुर निकालना चाहिए जिससे कि उनको किसी भी बीमारी का सामना नहीं करना पड़ेगा आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आपकी भी नहीं रुकने वाली है हंसी।
दूल्हा- पंडित जी, दुल्हन के बाईं ओर बैठना है या फिर दाईं ओर?
पंडित- अभी तो कहीं भी बैठ जा, बाद में तो ये तेरे सिर पर ही बैठेगी
पंडित जी की बात सुनकर दूल्हा बेहोश……
देवर (भाभी से)-आप इतना अच्छा खाना कैसे बना लेती हो?
भाभी- मैं खाना दिल से बनाती हूं
देवर- हां क्योंकि दिमाग तो आपके पास है नहीं……देवर (भाभी से)-आप इतना अच्छा खाना कैसे बना लेती हो?
भाभी- मैं खाना दिल से बनाती हूं
देवर- हां क्योंकि दिमाग तो आपके पास है नहीं……

बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना
राजू (गुस्से में)- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए
मैनेजर- देखिये आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए
राजू- ठीक है है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूंगा….
मरीज- डॉक्टर साहब ऑपरेशन सही से करियेगा
डॉक्टर- ऐसा क्यों?
मरीज- क्योंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है
यदि आपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर
मेरा विसर्जन…….
भिखारी- यार एक अदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं,
लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा
दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों?
भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है….
महिला- कौन ज्यादा संतुष्ट है, जिसके पास दस बच्चे हैं,
या फिर जिसके पास दस लाख रुपये हैं?
पुरुष- जिसके पास दस बच्चे हैं
महिला- वह कैसे?
पुरुष- जिसके दस बच्चे हैं, वह और अधिक नहीं चाहता
जबकि जिसके पास दस लाख रुपये हैं, वह और ज्यादा चाहता है……