Funny Jokes: टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है? हंसने-मुस्कुराने से हमारी सेहत तंदुरुस्त रहती है जिससे हमारा पूरा जीवन बहुत ही अच्छा गुजरता है हंसना-मुस्कुराना एक बहुत ही बेहतरीन व्यायाम माना जाता है जिसके जरिए हम तनाव से मुक्त रहते हैं।
बिना टेंशन की जिंदगी का गुजारा करने से आपको किसी भी तरह की बीमारी नहीं होती जोक्स और चुटकुले इसमें आपकी काफी ज्यादा मदद करते हैं आज हम आपके लिए जोक्स और चुटकुले का ऐसा समूह लेकर आए हैं जिसको पढ़ने के बाद आपकी भी नहीं रुकने वाली है हंसी।
टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है?
स्टूडेंट- भावना
टीचर- कैसे?
स्टूडेंट- क्योंकि सब इसमें बह जाते हैं
टीचर बेहोश….
ब्वायफ्रेंड- भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के साथ इतना मूर्ख क्यों बनाया?
गर्लफ्रेंड- हम दोनों को मिलाने के लिए
ब्वायफ्रेंड- वो कैसे?
गर्लफ्रेंड- मैं सुंदर हूं इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए
और मैं मूर्ख हूं इसलिए तुम्हारी तरफ आकर्षित हुई…..

लड़का, लड़की देखने गया
उन्हें बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया
लड़की ने डरते हुए पूछा
भैया आप कितने भाई बहन हो?
लड़का- अभी तक तो तीन ही थे,
अब चार हो गए…
टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
चिंटू- चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए मैम
क्योंकि आप रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे……
टीचर (पप्पू से)- बिजली कहां से आती है?
पप्पू- मामाजी के यहां से
टीचर- वो कैसे?
पप्पू- जब भी बिजली जाती है, पापा कहते हैं
सालों ने फिर बिजली काट दी….
लड़का- मुझसे प्यार करोगी?
लड़की- शक्ल देखी है अपनी,
तुझसे प्यार करने से तो बेहतर है मैं सुसाइड कर लूं
लड़का- कमबख्त मर जाएगी पर किसी के काम नहीं आएगी….