Funny Jokes: पहला दोस्त – यार बता I Am Going To Toilet का मतलब क्या होता है ? आजकल के पैसे जीवन में हंसना-मुस्कुराना बेहद ही मुश्किल हो गया है जिसके कारण लोग कई सारी बीमारियों का सामना करते हैं।
इतनी सारी बीमारियों में घिरे होने के कारण रोग अपना कई सारा पैसा डॉक्टर के पास खर्च कर देते हैं जिसके कारण उनके पैसे की बर्बादी के साथ-साथ उनका काम भी बहुत ज्यादा प्रभावित होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही जोक्स-चुटकुले सुनाने जा रहे हैं। जिसके बाद आप भी बेहद ही बहुत ही ज्यादा हंसने वाले हैं।
आईये पढ़ते है जोक्स-चुटकुले
पहला दोस्त – यार बता I Am Going To Toilet का मतलब क्या होता है?
दूसरा दोस्त- मै शौचालय जाता हूं।
पहला दोस्त-ऐसे कैसे जाएगा।
पहले इसका मतलब बता कर जा।।
जिसको भी पूछता हूं सबको शौचालय लग जाती है।
पप्पू- यार पप्पू शादी करके मैं बहुत परेशान हूं।
गप्पू- क्या हुआ?
पप्पू- शादी के बाद पुरूष चाहता है स्त्री उसका हाथ पकड़े लेकिन स्त्री उसकी नस पकड़ती है
और समय-समय पर ऐसे दबाती है कि पुरुष बिलबिला जाता है…
पप्पू की बात सुनकर गप्पू मुंह दबाकर हंसने लगा।
दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है।
राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे.
राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा।
भिखारी – ऐ भाई एक रुपया देदे, तिन दिन से भूखा हूँ।
राहगीर – तिन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..?
भिखारी – वजन तोलूंगा कितना घटा है..!!

दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे….
पहला : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
दूसरा: अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि
हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं …..
आज वो पुरानी फिल्मों वाले लड़की के
बाप हमें क्यूँ नहीं मिलते
.
.
.
जो हमेशा बोलते थे..
“ये रहा blank cheque और दफ़ा हो जाओ मेरी बेटी की ज़िन्दगी से”
????
Hight of Positive Attitude
लड़का- आई लव यू…
लड़की- Ha ha ha ha !
लड़का (अपने दोस्त से) -देखा भाई… !
वो 4 बार ‘हां’ बोली…!
कारपेंटर- सर, दरवाजा ठीक हो गया
लेबर चार्ज 1000 रुपये
इंजीनियर- अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है।
कारपेंटर- सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।
एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां
दो दिन में ही बिक गईं…!
.
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी…
.
किताब का नाम था – ‘एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे’
और गलती से हो गया – ‘एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे…!’
साली ने चिकन बनाया…
जीजा- साली साहिबा मुर्गे की टांग कहां है !
साली- मुर्गा लंगड़ा था
जीजा- और कलेजा कहां है
साली- वह तो मुर्गी ले गई ना
जीजा- दिमाग कहां है
साली- अरे जीजू मुर्गा शादीशुदा था इसलिए दिमाग नहीं था!
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग कर रहा था
जीजा- वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो…
साली – जीजू आप बड़े वो हो..
जीजा- अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो ?
आखिर क्या use करती हो ?
साली – फोटोशॉप …
जीजा बेहोश
साली- अच्छा जीजू एक बात बताओ…
ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता हैं?
जीजा- क्योंकि वो लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा हैं।
संता- यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं
बंता- अबे तो डरता क्यों है ?
संता- सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही
सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं
बंता- अबे ज्यादा टेंशन मत ले
10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है
पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या ?
पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना..
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी।