Funny JokesFunny Jokes

Funny Jokes: टीचर – “बेटा, अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाये तो वो जरूर सफल होती है, फनी जोक्स और चुटकुले काफी ज्यादा मजेदार होते हैं जो हमें हंसाने में मदद करते हैं। साथ ही इनसे हमारा स्वास्थ्य भी बहुत ही बढ़िया रहता है। हंसना हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।

हंसना एक व्यायाम है क्योंकि हमारे शरीर के सारे दुख और बीमारियां सब दूर कर देता है। जिसके कारण हमारा हंसना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। हंसना एक बहुत ही अच्छी औषधि की तरह भी काम करता है जो दुनिया के हंसने से हम भी अपने दिल को काफी अच्छा और मजेदार बना सकते हैं, जिससे हमारा मूड भी फ्रेश रहेगा और आज हम भी आपकी हंसी के तरह के लगाने के लिए आपके लिए बहुत ही मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं।

आईये पढ़ते है मजेदार चुटकुले

जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ,
तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक- साहब,
मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था।
जज- ओह, छोड़ दो इस मासूम को,
ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज नहीं चला सकता।

अध्यापक : “ख़ुशी का कोई ठिकाना ना रहा “
का वाक्य प्रयोग कीजिये….
मयंक : एक लड़की थी, उसका नाम ख़ुशी था,
खुशी रात दिन बॉयफ्रेंड से चैट करती थी।
इस बात से तंग आकर घरवालों ने उसे घर से निकाल दिया।
बॉयफ्रेंड ने भी नहीं अपनाया
अब ख़ुशी का कोई ठिकाना ना रहा।

टीचर – “बेटा, अगर सच्चे दिल से
भगवान से प्रार्थना की जाये
तो वो जरूर सफल होती है !”
स्टूडेंट – “रहने दो सर,
अगर ऐसा होता तो आप मेरे
सर नहीं, ससुर होते… !!!”

यह भी पढ़ें Funny Jokes: पहला दोस्‍त – यार बता I Am Going To Toilet का मतलब क्‍या होता है ? दूसरा दोस्‍त- मै शौचालय जाता हूं, पढ़िए पूरा JOKE

टीचर – सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है?
स्टूडेंट – व्हाट्सएप पर।
टीचर – शाबाश… 100 में से पूरे 100 नंबर।

एक बाबा औरतों पर ज्ञान दे रहे थे…
औरतों के पास यदि अलादीन का चिराग होता तो
जिन्न या तो मेथी छांट रहा होता या फिर मटर छिल रहा होता…!

दर्जी बस में चढ़ा तभी उसका फोन बजा और वो वोला,
तू हाथ काट कर रख गला मैं आकर कांटूगा,,
इतना सुनकर सारी बस खाली हो गई।

बेटा – पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी – वो कैसे बेटा?
बेटा – क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी।

कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए (pillow)कहाँ मिलते हैं ?
जिससे लड़ते लड़ते ,हीरो हीरोइन , उसके परखच्चे उड़ा देते है ?
एक हमारे घर का तकिया है , आज मम्मी ने फेंककर
मारा तो मैं दो मिनट के लिए कोमा में चला गया था,,,

अंकल : बेटा क्या करते हो?
लड़का : नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं
अंकल : सोशल वर्कर हो?
लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं,,,

एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी कभी चुप भी रहा करो ।
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं तो चेहरा बेहद हसीन लगता है|

पत्नी- जब मैं गाने लगती
हूं तो आप गैलरी में क्यों
चले जाते हो?
पति- ताकि लोगों को
भ्रम ना हो कि मैं
तुम्हारा गला दबा रहा हूं।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई, गुस्से में आकर पत्नी (पति से) बोली- अब हद हो गई, एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *