Funny JokesFunny Jokes

Funny Jokes: पति-पत्नी पार्टी में जाते हैं, पत्नी बोली ! आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे, हंसना-मुस्कुराना हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। यदि हम हंसते हैं तो इससे हमारे शरीर में कुछ ऐसे हारमोंस उत्तेजित होते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य को बेहतरीन बनाने का काम करते हैं।

हंसना-मुस्कुराना सेहतमंद रहने का एक बेहतरीन और कारगर तरीका माना जाता है जिसके माध्यम से लोग अपना जीवन यापन बहुत ही सरलता से कर सकते हैं। हंसने-मुस्कुराने से लोगों को लोगों के जीवन में सकारात्मक आती है। साथ ही वह अपने जीवन में उन्नतियों के रास्ते पर अग्रसर होते हैं। यदि आप भी कई सारी बीमारियों से बचना चाहते हैं और अपने जीवन को स्वस्थ और सकारात्मक बनाना चाहते हैं तो आप हमारे तो आपको चुटकुलों और जोक्स का सहारा ले सकते हैं। रोजाना इन जोक्स और चुटकुलों को पढ़ने से आप की आपके अंदर एक सकारात्मक भाव पैदा होता है जिससे कि आप अपने पूरे दिन की शुरुआत अच्छे से करते कर सकते हैं। आईये आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही कमाल के जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जो आपके जीवन को बना देंगे बेहद ही सकारात्मक।

आईये पढ़ते है जोक्स और मजेदार चुटकुले

लड़का- बाबा कोई नौकरी नहीं लग रही,
इंजीनियर हूं, कोई उपाय बताइए…
बाबा- बेटा कौन सी ब्रांच है…
लड़का- इलेक्ट्रिकल।
बाबा- फिर तो मुझे नहीं पता बेटा,
क्योंकि मैं मेकेनिकल से था।

संता- यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।
बंता- क्यों?
संता- चिंता से यार।
बंता- किस बात की चिंता है यार तुझे?
संता- बाल झड़ने की।

संता- यार तू कल इतना दुखी क्यों था?
बंता- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे।
संता- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
बंता- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है।

गप्पू: वैलेंटाइन वीक में शराब पीते-पीते रोने लगा…!
टप्पू: क्या हुआ… रो क्यों रहे हो??
गप्पू: यार, जिस लड़की के ग़म में पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा…!!

पति- पत्नी पार्टी में जाते हैं।
पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे।
पति- अरे मैं माचिस लाना भूल गया।
पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं।
पत्नी- हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे।

Funny Jokes

यह भी पढ़ें Funny Jokes: बंटू : वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे, एक क्लिक में पढ़िए वेटर और बंटू का मजेदार JOKE…

दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं
पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं
दूसरी- क्या बताऊं बहन..
2020 में शादी तय हुई तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे
पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा ?
दूसरी- तब (2020 ) कोरोना था, और शादी के लिए केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी
अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती?

सोनू – यार बता I am going का मतलब क्या हो होता है?
मोनू – मैं जा रहा हूं
सोनू – ऐसे कैसे जाओगे, मैं 20 लोगों से पूछ चुका हूं
सब चले जाने की बात करते हैं
जवाब बताकर जाओ…

गोलू ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया.
बॉस ने नाराज होते हुए बोला
नालायक अपनी औकात देखी है, जितनी तुझे सैलेरी मिलती है, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा.
गोलू बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी बार टॉयलेट जाती है, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो।

पति: उठो चाय बना दो
पत्नी: खुद बना लो ना
पति: मेरे सिर में तेज दर्द हो रहा है
पत्नी: हां, तो मेरे भी गले में दर्द है
पति: ठीक है तुम मेरा सिर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा दूंगा

शादी की चौथी सालगिरह पे पति-आज कुछ नया करते हैं
पत्नी- आज कोई फिल्म देखें क्या ?
पति- कौन सी ?
पत्नी- कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग
पति- ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो

पत्नी- जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है?
पति- मुझे तुमसे जुड़ी हर चीज अच्छी लगती है डार्लिंग!
पत्नी- जैसे कि बताओ ना?
पति- जैसे तुम्हारी छोटी बहन नेहा, तुम्हारी मौसी की लड़की नीतू, तुम्हारी मामी की लड़की शालिनी, तुम्हारी बुआ की लड़की सपना

गांव की एक खूबसूरत लड़की को होटल में उदास बैठा देख पप्पू बोला…
पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला: ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली: आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।
यह सुन बेहोश…लड़की तो गई,

यह भी पढ़ें Funny Jokes: एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था, कॉकरोच बोला- मार दे मुझे डरपोक कहीं के, एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *