Funny Jokes In HindiFunny Jokes In Hindi

Funny Jokes In Hindi: पप्पू ने पूछा- मंदिर में पुरुष ही पुजारी क्यों होते हैं? आइये आपको पढ़ते हैं पूरा जोक।

Funny Jokes In Hindi

हंसना मुस्कुराना जीवन के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। साथ ही इससे आपके जीवन के सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और आपके मन में अच्छे विचार आने लगते हैं। दिमाग भी आपका बहुत ही अच्छे तरीके से काम करने लगता है। हंसने मुस्कुराने से आपके आस-पास भी सकारात्मक बनी रहती है जिससे कि आप हमेशा ही स्वस्थ बनी रहते हैं और आपको महंगी-महंगी दवाइयों पर खर्च नहीं करना पड़ता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आपको भी बहुत ज्यादा हंसी आने वाली है और इसके बाद हमारा दावा है कि आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। आइये पढ़ते हैं आज के सारे जोक्स।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके-चुपके देखा करता था, लड़की का जवाब सुनकर हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे आप

टीचर ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया,
विषय था ‘आलस्य क्या है?’
एक ब्च्चे ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा…
“यही आलस्य है…”\

एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर चोरी हो रही थी
उसकी पत्नी- अरे उठो जी, घर में चोर आ गए और चोरी हो रही है,
पुलिस इंस्पेक्टर ने नींद में कहा- यार, मुझे सोने दो, अभी मेरी ड्यूटी का समय नहीं हुआ है…

मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है…
संता- बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा…
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है….
मेहमान की बोलती हो गई बंद

पप्पू- क्या तुमको पता है कि मंदिर में पुरुष ही पुजारी क्यों होते है
चप्पू- नहीं यार तुम ही बता दो
गप्पू- मुझे पता है मैं बताता हूं
गप्पू- ताकि, लोग सिर्फ भगवान पर
ध्यान दे सकें

टीचर- लड़कियां अगर पराया धन
होती है तो लड़के क्या होते है??
गप्पू- सर चोर होते है!
टीचर – वो कैसे??
गप्पू- क्योकि चोरों की नजर
हमेशा पराये धन पर होती है।

पत्नी- सुनते हैं जी, मेरी त्वचा बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
पति- लो बर्तन मांजने वाला साबुन, ये सब ठीक कर देगा
अब पति देव की हुई जमकर कुटाई

बंटू : वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे
वेटर: सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
संजू : पंडित जी , किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
पंडित जी: किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे…

संता की अपने मास्टर से खूब हुयी लड़ाई.
मास्टर ने कि फिर संता की खूब पिटाई.
संता का खून खौल उठा.
वो जा पहुँचा कब्रिस्तान और,
मास्टर की फोटो पर माला टाँग कर लिख आया–
COMING SOON This Great Person!!

पति (पत्नी से) – यह शीशा तुम्हारे कारण टूटा है…!
पत्नी – बिल्कुल नहीं, तुम्हारे कारण टूटा है…
मैंने तुम्हें जब फूलदान फेंककर मारा,
तब तुम अगर अपनी जगह पर ही खड़े रहते तो यह शीशा नहीं टूटता…!

लड़की – क्या करते हो…?
लड़का – लेखक हूं…!
लड़की – क्या लिखते हो…?
लड़का – अपना नंबर दो ना,
एक फोटो तो दिखाओ,
ब्यूटिफूल डियर… जैसे लेख लिखता हूं फेसबुक पर…!

पति- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है…?
पत्नी- हां जरूर, क्यों नहीं…
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं…!

एक आदमी 2 महीने से अस्पताल में था, जब उसे डिस्चार्ज किया जाने लगा तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है…
उसने सोचा दिल की बात कह देनी चाहिए….
उसने जैसे ही नर्स को देखा तो बोला- आई लव यू नर्स…तुमने मेरा दिल चुरा लिया है…
नर्स- चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है…
आदमी बेहोश….अब दोबारा अस्पताल में भर्ती हैं….

यह भी पढ़ें Funny Jokes: लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे…! पापा- बेटा लड़की वाले आ रहे हैं, एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *