Funny Jokes in Hindi

Funny Jokes in Hindi: सर एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है, सर!! कौन-सा सवाल है बेटा ? हंसना हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए और मानसिक स्वास्थ्य के लिए दोनों के लिए ही बहुत ही अच्छा माना जाता है जिससे हम मानसिक तौर पर स्वस्थ रह पाते हैं और अपने दिनचर्या को आनंद से भर पाते हैं।

हंसने-मुस्कुराने के लिए जोक्स-चुटकुले हमारी काफी ज्यादा मदद करते हैं यदि हम एक बार दिन में जोक्स और चुटकुले पढ़ें तो इससे हम अपना मूड फ्रेश कर पाएंगे और अपने दिनचर्या को भी मजेदार बना पाएंगे हंसना हमारे लिए बहुत अच्छा व्यायाम भी माना जाता है जिससे यह जोक्स और चुटकुले हमारा व्यायाम कराएंगे और हमें मानसिक तौर पर हमेशा स्वस्थ रखेंगे।

सर एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है
सर- कौन-सा सवाल है बेटा
विध्यार्थी – सर छोटी “abcd” बड़ी “ABCD” से कितने साल छोटी है…?

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
संता- जी, मंदिर चला जाता हूं..
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
संता- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं..
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है..

पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है
पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती
अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो फिर पानी क्यों नहीं

टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया.
टीटी- टिकट दिखाओ.
पप्पू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं.
टीटी- क्या सबूत है?
पप्पू- सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है!!

डॉक्टर- मोटापे का एक ही इलाज है.
पप्पू- क्या डॉक्टर?
डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ.
पप्पू- ये एक रोटी खाना खाने के बाद खानी है या खाने से पहले?
ये सुनते ही डॉक्टर साहब बेहोश…

बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने.
बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी…!!

यह भी पढ़ें Viral Funny Jokes: छोटू- मम्मी आपने मुझसे झूठ बोला…मम्मी- कब बोला, छोटू- आपने कहा था कि मेरी छोटी बहन परी है, एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

बेटा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली?
पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल
बच्चा- कमाल है !
इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली….

पापा- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
बेटा- क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है!
पहला कारण- डर से
दूसरा कारण- शौक से, और बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं….

कल मैंने रोड पर पड़ा कचरा डस्टबीन में डाला,
तो दो लोग तालियाँ बजा रहे थे….
दिल को बहुत अच्छा लगा….
बाद में पता चला कि, साले तंबाकू रगड़ रहे थे…!!

अगर तुम उसे नही पा सकते हो जिसे प्यार
करते हो तो शर्म की बात है….
लाओ मुझे उसका नंबर दो मै Try करके देखता हूँ…!!

भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं…
राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा?
भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा..!!

बस में एक लड़के की नजर पीछे की सीट पर बैठी लड़की पर पड़ी
लड़का- पहचाना मुझे?
लड़की- नहीं तो
लड़का- अरे, हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
लड़की- पढ़ती तो मैं थी…तू तो रोज मुर्गा ही बनता था
हो गई न चौड़े में बेइज्जती!

यह भी पढ़ें Funny Jokes: सास (बहू से) जब मैं प्रेगनेंट थी, तब जो-जो खाती थी आज वो मेरे बेटे की मनपसंद चीज है, बहू ने कही मजेदार बात, पढ़िए पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *