Funny JokesFunny Jokes

Funny Jokes: लड़की ने अपने प्रेमी Propose करते हुए प्यार से बोला, हमारे दिनचर्या में कई बार हम तनाव से गुजरते हैं। कई सारे टेंशन हमारे मानसिक विकास को रोक देते हैं और इससे हम तनाव ग्रसित हो जाते हैं।

दोस्तों यदि आप मानसिक तौर पर स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आप जोक्स और चुटकुलों का सहारा ले सकते हैं। यह हमारे लिए हंसी का एकमात्र रास्ता होते हैं जिससे हम भी दिनभर में एक बार हंसी के ठहाके लगा पाते हैं और तनाव मुक्त रह पाते हैं। जोक्स और चुटकुले हमारे लिए एक व्यायाम के रूप में काम करते हैं क्योंकि हमारे मानसिक स्वास्थ्य और हमारे शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए ही बहुत ज्यादा आवश्यक होते हैं।

आईये पढ़ते है चटपटे चुटकुले और मजेदार जोक्स

सोनू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया…!
सोनू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया…!
सोनू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया…!
सोनू रोते- रोते बोला – धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा…!

लड़की ने अपने प्रेमी Propose करते हुए प्यार से बोला
मेरा बाबू, मेरा बेटा, मेरा गोलू….
क्या तुम मुझसे शादी करोगे बोल मेरा बच्चा!
लड़का बोला!! अरे बहन तू Propose कर रही है या गोद ले रही है मुझे

पत्नी- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो, जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं।
पति- तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर।

कंजूस आदमी पंडित जी को कम पैसे देते हुए…
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए…
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी…
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ”भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा’

पिताजी : क्यों रो रहे हो बेटा?
पप्पू : टीचर ने मारा…
पिताजी : तुमने ही कुछ गलती की होगी
पप्पू : नहीं पापा, मैं तो बस आराम से सो रहा था…
—-
अगर आप चाहते हैं कि आपकी तोंद छोटी दिखे तो…
हमेशा अपने से बड़ी तोंद वाले आदमी के साथ घूमिए।

वारी-: कैसे ड्राइवर हो..
ठीक से ऑटो चलाना भी नहीं आता.?
ऑटो वाला- सॉरी मैडम आज ही आया हूं..
मैं जेट एयरवेज में पायलट था..???

डॉक्टर ने मरीज को रोजाना दस किलोमीटर चलने को कहा
साल भर बाद मरीज ने डॉक्टर को फोन किया
“अफगानिस्तान पहुंच गया हूं, यहीं रुक जाऊं या रूस की तरफ निकल जाऊं”

यह भी पढ़ें Funny Jokes: सोनू – पापा तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है? पापा – बेटा तू तो करोड़ों का है, पढ़िए पापा-बेटे की मजेदार बातें

पप्पु की गाड़ी कीचड मे फँस गई…
टप्पु: क्या हुआ पप्पु…??
पप्पु: गाड़ी फँस गई यार अब इंतजार
कर रहा हूँ…!!!
टप्पु: किसका…???
पप्पु: निरमा वाली तीन औरतों का…

एक लड़का रेलवे में इंटरव्यू देने गया
बॉस- अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे ,
लड़का- लाल झंडा दिखा दूंगा ,
बॉस-अगर झंडा नहीं मिला तो ,
लड़का- तो टॉर्च दिखा दूंगा ,
बॉस- अगर टॉर्च भी न मिली तो ?
लड़का- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा ,
बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?
लड़का- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा ,
बॉस- वो क्यों ?
लड़का- क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी।

पत्नी- आपने कुछ सुना।
पति- क्या?
पत्नी- जिन पंडित जी ने अपनी शादी करवाई थी आज वो मर गए
पति- कभी न कभी तो उसे अपने कर्मों का फल मिलना ही था।

मास्टर जी- ‘संगठन में ही शक्ति है’ का एक अच्छा सा उदाहरण दो…!
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता…!
बेचारे मास्टर जी अब तक बेहोश हैं…!

पत्नी ने संता को एक जोर का तमाचा मारा!संता तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की?पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी!

लड़का- यार तुम लड़कियां इतनी सुंदर कैसे होती हो?
लड़की- दरअसल, भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया था
लड़का- अरे, जैसे हमें तो नेट से डाउनलोड किया है

संता- कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधे सूरज से जा टकराया.
बंता- क्या बात कर रहा है? फिर क्या हुआ?
संता- फिर क्या? मेरी पिटाई हुई.
बंता- किसने मारा?
संता- सूरज की मम्मी ने.

यह भी पढ़ें Funny Jokes: शौंटी भगवान से प्रार्थना कर रहा था, प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो, एक क्लिक में पढ़ें पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *