जेड प्लांट को घना करने का माली वाला सीक्रेट तरीका पौधे में करेगा पत्तियों की भरमार, आइये आपको बताते हैं किस तरह कर सकते हैं आप इस शानदार चीज का इस्तेमाल जिससे आपके पौधे में आएगी पत्तियों की बहार।
जेड प्लांट को घना कर देगा ये सीक्रेट तरीका
जेड प्लांट को वास्तु के अनुसार घर में लगाना बेहद ही फलदायी माना जाता है। इसे घर में लगाने से घर में सकारात्मकता और धन का आगमन होता है। जिस कारण लोग इसे घर में लगाना बेहद ही पसंद करते हैं। लेकिन जेड प्लांट की सही देखभाल न हो पाने के कारण यह पौधा मुरझाने और इसकी पत्तियां झड़ने लगती है। जिससे कि लोग इस पर तरह-तरह के केमिकल फर्टिलाइजर का उपयोग करने लगते हैं।

लेकिन केमिकल फर्टिलाइजर से पौधे की कुदरती चमक पूरी तरह गायब हो जाती है। साथ ही बाद में इसमें बिल्कुल भी पत्तियां नहीं आती और आपका पौधा खराब हो जाता है। लेकिन आज हम आपको माली वाला एक ऐसा सीक्रेट तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप घर पर ही फर्टिलाइजर तैयार करके अपने जेड प्लांट को हरा भरा और घना बना सकेंगे। आइये जानते हैं इसका इस्तेमाल करने का तरीका।
आधा चम्मच इस चीज को डालते ही होगी पत्तियों की भरमार
जेड प्लांट को घना बनाने के लिए आपको मात्र आधी चम्मच कॉफी पाउडर की आवश्यकता होगी। कॉफी पाउडर में कैफीन, विटामिंस, मिनरल्स और फाइबर पाया जाता है जो कि आपका पौधों के ग्रोथ के लिए काफी अच्छा होता है। इसमें मैंगनीज, पोटेशियम और मैग्नीशियम के गुण भी पाए जाते हैं जो कि पौधों की ग्रोथ तेजी से बढ़ाते हैं और उसमें फूलों और पत्तियों की भरमार करते हैं। इसके लिए आपको आधा चम्मच कॉफी पाउडर को 1 लीटर पानी में मिक्स करना है और इस घोल को अपने जेड प्लांट में जड़ों की निराई-गुड़ाई करके डालना है। ध्यान रहे कि आपको इस घोल का इस्तेमाल 15 दिन में एक बार करना है। साथ ही इसके आधा लीटर घोल को ही आपको एक बार पौधे में डालना है जिससे आपके पौधे में पत्तियों की भरमार हो जाएगी।
पौधे की मजबूती के लिए इसका भी कर सकते हैं इस्तेमाल
पौधे को मजबूती प्रदान करने के लिए कैल्शियम बेहद ही आवश्यक होता है। आप घर में पड़ी बेकार चॉक के माध्यम से अपने पौधों में कैल्शियम की पूर्ति कर सकते हैं। इसके लिए आप चॉक का पाउडर फॉर्म तैयार कर ले और इस पौधे की मिट्टी में निराई-गुड़ाई करके हफ्ते में एक बार डालें। जिससे कि आपका पौधा बेहद ही मजबूत हो जाएगा। साथ ही इसकी जड़े भी मजबूत रहेगी और आपके पौधे की ग्रोथ भी अच्छे से हो पाएगी।