किचन के कोने-खच्चों में छोटे-छोटे तिलचट्टो ने बसा लिया है अपना घर तो इन नेचुरल तरीकों से किचन को बनाए कॉकरोच फ्री, 100% होगा खात्मा, अक्सर लोग अपने किचन को साफ रखना बेहद ही पसंद करते हैं लेकिन कई बार किचन के
ड्रॉवर या छोटे-छोटे कोनों में तिलचट्टे अपना घर बना लेते हैं जिससे कि किचन की सफाई अच्छे से नहीं हो पाती और यह आपकी सेहत के लिए भी नुकसानदायक होते हैं।
यदि आप भी किचन के कोनों-खच्चों में छुपे कॉकरोच से परेशान आ चुके हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल तरीका बता रहे हैं जिसके बाद आपके किचन में कॉकरोच की एंट्री बिल्कुल भी नहीं होगी और इससे आपका किचन कॉकरोच फ्री हो जाएगा इसके लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी साथ ही बिना मेहनत के ही झटपट आप यह काम कर सकते हैं आईए जानते हैं कैसे होगा यह कमाल का काम।

किचन के कोने-खच्चों से तिलचट्टो का होगा खात्मा
- तिलचट्टो को भगाने के लिए सफेद विनेगर बेहद ही कारगर होता है यह एक प्राकृतिक कीटाणु नाशक माना जाता है जो की तिलचट्टो को दूर रखने में मदद करता है इसके लिए आप एक कप विनेगर को पानी में मिलाकर कपड़े की मदद से
- ड्रॉवर की दीवारों और किचन के कोनों को अच्छी तरह पहुंचे इससे आपके ड्रॉवर और कोनों में छुपे तिलचट्टे बाहर निकलकर भाग जाएंगे और दोबारा आपके घर में एंट्री नहीं लेंगे।
- तेज पत्ते की खुशबू भी तिलचट्टो को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती अगर आप रोजाना अपने किचन के ड्रॉवर में या फिर किचन के कोनों में तेज पत्ता रखेंगे तो इससे कॉकरोच और चींटियों का आना-जाना आपके घर में बिल्कुल भी बंद हो जाएगा।
- तिलचट्टो को अपने किचन से दूर रखने के लिए आप ड्रॉवर और किचन की अलमारी में सूखा मैट या एंटी-स्लिप शीट का उपयोग कर सकते हैं अक्सर लोग न्यूज पेपर का उपयोग करते हैं लेकिन यह आपके जगह की नमी को सकता है जिससे तिलचट्टो का आवागमन वहां पर ज्यादा बढ़ने लगता है।
- कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में मिलकर भी ड्रॉवर या किचन के कोनों में छिड़क सकते हैं चीनी तिलचट्टो को आकर्षित करेगी लेकिन इसके संपर्क में आते ही पास में रखे बेकिंग सोडा से कॉकरोच पूरी तरह खत्म होने लगेंगे इन हैक्स की मदद से आप अपने किचन को कॉकरोच भी बना सकेंगे और इससे आपकी सेहत पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा।