पोछे के पानी में 2 बूंद डालें ये खास चीज, मानसून के मौसम में अधिकतर हमारे घर में, छोटे-छोटे कीड़े मकोड़े चीटियां और मच्छर घुस आते है, जिनका सामना करने में हमें काफी परेशानी होती है यह हमारे पूरे घर में गंदगी फैलाते हैं और कई बार हम इनकी गंदगी को नियमित रूप से साफ नहीं करने पर कई बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं, ऐसे में इन छोटे-छोटे कीड़े मकोड़े से छुटकारा पाना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है।
दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे इसके बाद आपके घर में भी कभी यह छोटे-छोटे कीड़े-मकोड़े प्रवेश नहीं कर पाएंगे और आपका घर पूरी तरह से स्वच्छ रहेगी, इसके लिए बस आपको पोछे के पानी में कुछ ऐसी खास चीजों को मिलाना है और घर में इसका पोछा लगाना है, आइए कौन सी है वह खास चीज है जिनका इस्तेमाल करके आप भी इन छोटे-छोटे जिद्दी कीड़ों से पा सकते हैं छुटकारा।

पोछे के पानी में मिलाएं ये खास चीजें और घर से भगाएं जिद्दी कीड़े-मकोड़े
1. मच्छरों और मक्खियों को घर से हमेशा के लिए भगाएं- अधिकतर बारिश के समय मच्छर और मक्खियों हमारे घर में आतंक मचा देते हैं ऐसे में आप इनसे छुटकारा पाने के लिए बस पोछे के पानी में थोड़ा सा सिरका मिलाकर पूरे घर में पोछा लगाए यह छोटे-छोटे मच्छरों और मक्खियों को घर से आसानी से दूर भगा देगा साथ ही इसके अलावा सफेद सिरका घर को स्वच्छ और साफ रखने में भी मददगार होता है।
2. चीटियां, दीमक से पाएं छुटकारा- अगर आपके घर में छोटे-छोटे कीड़े मकोड़े, चीटियां घर से दूर भगाने के लिए आप पोछे के पानी में कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल की मिलाएं आप लैवेंडर, लेमनग्रास, और लौंग के एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी तेज खुशबू घर से चीटियां, दीमक और मच्छरों को भगाने में कारगर होती है।
3. कीड़े मकोड़े भागेंगे कोसों दूर- नीम तेल का भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं पुराने समय में लोग मच्छरों को और छोटे-छोटे कीड़े मकोड़े को घर से दूर रखने के लिए नीम के पत्तों को जलाकर उनका धुआं पूरे घर में करते थे लेकिन आप आप नीम तेल को पोछे के पानी में मिलाकर इसका पोछा घर में लगे तो इससे आपके घर को क्लीन रखने में भी मदद मिलेगी और साथ ही मच्छर मक्खी और छोटे-छोटे कीड़े मकोड़े को घर में प्रवेश भी नहीं मिलेगा यहाँ तक की यह आपके घर के खराब बैक्टीरिया को भी खत्म कर देंगे।