Get rid of Lizard

Get rid of Lizard: नहीं छोड़ रही छिपकली घर का पीछा…तो अपनाएं ये 3 धांसू तरीके, आज हम इस लेख के जरिये जानेंगे की कैसे आप छिपकलियों से छुटकारा पा सकते है।

Get rid of Lizard

लोगों को घर की दिवार पर घूम रही भयानक छिपकली से काफी ज्यादा डर लगता है, इसलिए ऐसे में बहुत तरह के उपाय अपनाते हैं जिससे वह छिपकली को घर से दूर रखता है और उनके घर में एक भी छिपकली नजर नहीं आए, छिपकली बहुत ही खतरनाक जानवर होती है यह अगर किसी को काट ले तो उसका बचना मुश्किल हो जाता है इसी में इनका घर में रहना सुरक्षित नहीं है, इसलिए आज आपको छिपकली को घर से हमेशा-हमेशा के दूर भगाने के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसे आपको भी बहुत ही अच्छे रिजल्ट मिलेंगे और छिपकली आपके घर में कभी भी प्रवेश नहीं करेगी आइए है आपको इन तरीकों को कैसे अपनाना है और आप छिपकलियों से कैसे निजात पा सकते है।

यह भी पढ़ें Kitchen Cleaning Tips: सालों से काले पड़ें तवे पर जमी काली परत को 3 मिनट में गायब करेगी ये धांसू टिप्स, तुरंत साफ होकर कांच जैसे चमकने लगेगा तवा

ऐसे तैयार करें छिपकलियों को मारने वाला लाल पानी

दोस्तों यदि आपके घर में कहीं भी छिपकली नजर आए तो आप इसे भगाने के लिए सबसे पहली एक पॉट या गोल बर्तन ले उसके बाद आपको इसमें एक गिलास पानी डालना होगा उसके बाद आप इसमें 1 से 2 चम्मच मिर्च मिलाना है और इसे 10 से 15 मिनट तक अच्छी तरह से उबालें इसकी बाद आपको इसमें 6 से 7 नींबू का रस निकालकर मिलाना होगा इसके बाद आप इसमें 2 से 3 चम्मच वाइट विनेगर को भी अच्छी तरह से मिला लीजिए और इस घोल को धीरे-धीरे तैयार कर लीजिए, उसके बाद एक स्प्रे बोतल लीजिए और इस घोल को उसमें डाल दीजिए आप के घर में किसी भी कोने में जहां आपको छिपकली नजर आती है आप इस लाल पानी का स्प्रे करें ऐसे में छिपकलियां नहीं बचेगी और आपके घर में कभी भी प्रवेश नहीं करेगी।

इन उपायों से दूर भाग जाएंगी छिपकलियां

  • यदि आप ही छिपकलियों से परेशान है तो आप कॉकरोच स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं कॉकरोच स्प्रे की मदद से छिपकलियों को आसानी से घर से भगाया जा सकता है जहां-जहां आपको छिपकलियों नजर आए वहां आप इस कॉकरोच स्प्रे का छिड़काव करें कुछ ही देर बाद आप देखेंगे कि आपके घर में एक भी छिपकली नजर नहीं आएगी।
  • छिपकली को भगाने के लिए आप दूसरे तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको अंडे के छिलकों की मदद होगी आपको अंडे के छिलकों को उसी जगह पर रखना है जहां छिपकलियां आती हैं अंडे के छिलके की सुगंध छिपकलियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है जिससे वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पाती है और आपके घर से भाग जाती है।
  • छिपकली लहसुन के कलियों से भी काफी ज्यादा खराब महसूस करती है इसकी सुगंध भी छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है इसलिए आप अपने खिड़की दरवाजे पर लहसुन की कलियों को रख सकते हैं और जहां छिपकलियों का आना-जाना है वहां भी आप लहसुन की कलियों को रखें इसकी तेज सुगंध आपके घर से छिपकलियों और कॉकरोच की छुट्टी कर देंगी।
  • छिपकलियों से छुटकारा दिलाने के लिए कॉफी पाउडर काफी सहायक होता है इसके लिए कॉफी पाउडर में थोड़ा सा तंबाकू मिलकर छोटी-छोटी गोलियां बनाकर छिपकलियों के आने-जाने वाले स्थान पर रखते ऐसे आप जल्द ही छिपकलियों से छुटकारा पा लेंगे और वह आपके घर में कहीं भी नजर नहीं आएंगे।

यह भी पढ़ें सर्दियों के खत्म होने से पहले सस्ते गाजर, टमाटर और मेथी को इस तरह करें स्टोर, सालभर नहीं पड़ेगी खरीदने की जरूरत, देखें VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *