Get Rid of Mouse: चूहों की घर से हमेशा-हमेशा के लिए विदाई कर देगा ये देसी नुस्खा, बस एक बार करें इस्तेमाल, दूर-दूर तक नजर नहीं आएगा एक भी चूहा, गर्मियों के समय घर में चूहे काफी ज्यादा आतंक मचाते हैं। इन चूहों से छुटकारा पाने के लिए हम तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं जिससे हम इन चूहों से आसानी से छुटकारा पा लेंगे।
कई बार लोग बिना हमारे चूहों को घर से भागना चाहते हैं और ऐसा करना काफी ज्यादा मुश्किल काम होता है चूहों को घर से भगाने के लिए चूहों को चिपकाने वाली चिपचिपी प्लेट्स का इस्तेमाल करते हैं तो कभी हम घर से भगाने के लिए इन्हें खाने की चीजों में करने वाली दवा मिलाकर दे देते हैं जिससे चूहा कभी-कभी तो इन्हें खा लेते हैं लेकिन कभी-कभी वह हमारी चाल को समझ जाते हैं और हमारे घर में और भी ज्यादा आतंक मचाने लगते हैं। लेकिन आज हम चूहों को भगाने के कुछ ऐसी देसी नुस्खे आपको बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना मारे चूहों को घर से भगा सकते हैं।
काली मिर्च और दालचीनी का करें इस्तेमाल
चूहों को भगाने के लिए आपको काली मिर्च और दालचीनी का इस्तेमाल करना होगा। आपको इन दोनों चीजों का पाउडर बनाकर चूहे के आने-जाने वाली जगह पर इसका छिड़काव कर देना है। चूहों को दालचीनी और काली मिर्च की तेज सुगंध से बहुत ही नफरत होती है जिससे वह आपके घर की चीजों को खराब नहीं करते हैं और आपके घर से हमेशा के लिए दूर चले जाते हैं।

पुदीना का तेल दिखायेगा कमाल
यदि आप भी हमेशा-हमेशा के लिए घर से चूहों की विदाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप पुदीने के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पुदीने का तेल घर पर भी तैयार कर सकते हैं और किसी दूकान से भी खरीदकर ला सकते हैं। पुदीने के तेल को आपको एक स्प्रे बोतल में भरना है और अपने घर के चारों कोनों में जहां-जहां को चूहे नजर आते हैं और आपकी चीजों को खराब करते हैं। वहां इस पुदीने के तेल का छिड़काव कर दे। पुदीने के तेल से चूहा आपके घर से तुरंत रफूचक्कर हो जायेगा।
संतरे के छिलकों का करें इस्तेमाल
कई बार आप संतरा खाकर संतरे के छिलके फेंक देते हैं, लेकिन दोस्तों संतरे का छिलका चूहों को घर से भगाने के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर साबित होता है। इसके लिए आपको चूहों के आने-जाने वाली जगह पर संतरे के छिलकों को टुकड़े-टुकड़ें करके रख देना है। चूहे इसकी सुगंध से बिल्कुल दूर भाग जाएंगे और आपके घर में कभी भी प्रवेश नहीं करेंगे।