Get Rid Of SpiderGet Rid Of Spider

Get Rid Of Spider: अब कभी घर में जाला बुनने की हिम्मत नहीं करेगी मकड़ी, ऐसे अपनाएं ये 3 घरेलु नुस्खे,आईये इस आर्टिकल के जरिये जानते है आप कैसे मकड़ी के जाले से निजात पा सकते है।

Get Rid Of Spider

हमारे घर की सालों से साफ सफाई न होने के कारण कई बार हमारे घर में मकड़िया घुस आती है और अपना जाल तैयार कर लेती है। मकड़िया बहुत ही ज्यादा भयानक इंसेक्ट है। यदि यह किसी को काट ले या फिर छू ले तो उसके शरीर पर इंफेक्शन फैला देती है और यह इन्फेक्शन धीरे-धीरे आपकी हेल्थ खराब करता है। दोस्तों यदि आपके घर में भी मकड़ी का जाल लग गया और आप फिर से इसे हटाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। लेकिन फिर भी मकड़ी का जाला आपके घर से दूर नहीं हो रहा है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसी खास ट्रिक के बारे में बताएंगे जो कि आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और इस मकड़ी के जाले से छुटकारा पा सकते हैं।

मकड़ी के जाले आपके घर के कोने-कोने में लगे होते हैं दीवारों पर दरवाजा के पीछे या फिर अलमारी के ऊपर मकड़ी के जाले लग जाते हैं। जिस वजह से आपको इसका सामना करना पड़ता है। मकड़ी धीरे-धीरे आपके घर में जाल बुनती जाती है और यदि आप इसका जला नहीं हटाए तो आपके घर में हर तरफ जाने लग जाएंगे और फिर आप इसका आसानी से समाधान नहीं कर पाएंगे। दोस्तों यदि आपको जहां पर अपने घर में मकड़ी का जाला दिखे, वहीं आप इन टिप्स का इस्तेमाल करें, जिससे आप मकड़ी के जाले से आसानी से छुटकारा पा सकेंगे।

यह भी पढ़े Kitchen Cleaning Tips: घिस-घिसकर धोने पर भी नहीं दूर हो रही है काली-कलूटी कढ़ाई की गंदगी, तो करें 10 रूपए की इस चीज का इस्तेमाल, साफ होकर चमचमाने लगेगी कढ़ाई

ये देसी नुस्खे आएंगे खूब काम

  • दोस्तों आप मकड़ी के जाले को हटाने के लिए एक और खास चीज का इस्तेमाल कर सकते है वह है नीम तेल, दोस्तों नीम तेल में कई कीटनाशक गुण पाए जाते है जो कि कीड़े मकोड़ों को दूर करने में सहायक होते है में काम करती है जो कि आपके घर की मकड़ियों को दूर करेगी। इसके लिए आपको नीम तेल को एक स्प्रे बोतल में भरना है और जहां मकड़ी का जाल है वहां आप इस स्प्रे करें। इससे मकड़िया आपके घर में कभी भी घुसेगी नहीं और आपके घर में अपना जल नहीं बनाएंगे।
  • अगर मकड़ी के जाले को साफ करने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल करें तो यह काफी असरदार साबित होगा दोस्तों, सिरका और पानी का घोल मकड़ी को दूर रखने में सहायता करता है। इसके लिए आप दोनों को बराबर मात्रा में ले और सिरका और पानी को अच्छी तरह से मिला लें। फिर आप इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भरकर इस घोल को उन जगहों पर स्प्रे करें, जहां मकड़ी के जाले नजर आते हैं। सिरके की सुगंध मकड़ी को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। जिस वजह से भी आपके घर में कभी भी प्रवेश नहीं करेगी और अपने जाले बुनना नहीं शुरू करेगी। इससे वह आपके घर से हमेशा हमेशा के लिए दूर रहेगी।
  • मकड़ी को भगवान के लिए आपको कई उपाय करने होते है, मकड़ी को भगाने के लिए आप एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एसेंशियल ऑयल यानी लैवेंडर या यूकेलिप्टस जैसे तेल की सुगंध मकड़ी को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। इसलिए आप इन ऑइल्स को एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ मिलकर घोल तैयार कर ले और फिर आप घर के कोनों में इसे छिड़क दे जहां आपको मकड़ियों का जाल दिखे, वहां आप इस स्प्रे करें। ऐसा करने से मकड़िया आपके घर से हमेशा के लिए दूर हो जाएगी और आप उनकी समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा लेंगे।

यह भी पढ़े कबूतरों के आतंक को चुटकियों में खत्म कर देंगे ये जुगाड़, बालकनी में नहीं भटकेगा एक भी कबूतर, जानिए कैसे करें ट्राई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *