नए फर्नीचर दरवाजों को खोखला कर रहा है दीमक, तो आज ही अपनाएं ये 4 देसी नुस्खे, आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बहुत ही बढ़िया तरीके बताने जा रहे है जिसकी सहायता से आप भी आसानी से दीमक लगने की समस्या से छुटकारा पा सकते है और इसमें आपको कोई खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा और ना ही ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी और आसानी से बारिश में दीमक लगने की समस्या भी दूर।
दीमक हटाने के लिए अपनाएं ये 4 सीक्रेट नुस्खे
1. दीमक हटाने के लिए आप नमक और गर्म पानी का उपयोग कर सकता है नमक दीमक को जड़ से खत्म करने में सहायक होती है इसके लिए आपको पानी को गर्म कर लेना है और उसमें 4 से 5 चम्मच नमक मिला ले उसके बाद आप अपने फर्नीचर या फिर जहां पर दीमक लगी है वहां इसका छिड़काव करें, ऐसे करने से आपके फर्नीचर और अन्य जगहों पर लगे दीमक जड़ से खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 4 बर्फ के टुकड़े रगड़ने से जले हुए तवे की वापस लौट आएगी चमक, बस 1 बार अपनाएं ये देसी तरीका
2. दीमक से छुटकारा पाने के लिए नीम तेल एक बहुत ही अच्छा कीटनाशक माना जाता है नीम तेल को एक स्प्रे बोतल में भरकर आप वहां छिड़काव करें जहां दीमक लगे हो आपको नीम तेल का छिड़काव लगभग 2 से 3 दिनों तक लगातार करना है इससे दीमक आसानी से दूर हो जाएगी।
3. लहसुन और व्हाइट विनेगर का मिश्रण भी दिमाग को जड़ से खत्म करने में सहायक होता है इसके लिए आप लहसुन की कलियों को उबालने और इसे ठंडा होने के बाद इसमें थोड़ी सी मात्रा व्हाइट विनेगर के मिला है फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर जहां दीमक रखी है वहां इसका छिड़काव करें यह सीक्रेट नुस्खा बहुत ही असरदार है और यह दीमक को हमेशा हमेशा के लिए जड़ से खत्म कर देता है।
4. बोरिक एसिड पाउडर को लकड़ी की दरारों और दीमक लगे हिस्सों में डालें, यह दीमक की तंत्रिका प्रणाली को नुकसान पहुंचाता है, जिससे वह मर जाते हैं। बोरिक एसिड पाउडर आसानी से मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन मिल जायेगा।