Ghibli दे रहा है भूत-प्रेतों के होने का सबूत, जानिए क्या सच में Chat GPT का ये फीचर कैप्चर कर रहा है पैरानॉर्मल एक्टिविटीज आइये आपको बताते हैं क्या है इसका पूरा सच।
आखिर क्या है Chat GPT का Ghibli फीचर ?
Chat GPT में एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसका नाम है स्टूडियो Ghibli यह एक विश्व प्रसिद्ध जापानी एनीमेशन का स्टूडियो है जिसकी स्थापना 1985 में हायाओ मियाजाकी इसाओ ताका हाता और तोशियो सुजुकी ने की थी। इन्होंने अपने सुंदर हाथों से बनाए गए एनीमेशन और कहानी को कहने के लिए मशहूर Ghibli कुछ शानदार एनीमेटेड फिल्में भी बनाई है। Ghibli ट्रेंड इंटरनेट पर आजकल आपकी तरफ फैल रहा है जिसे बूढ़े से लेकर बच्चों तक सभी फॉलो कर रहे हैं। यह एक ऐसी आईकॉनिक एनीमेशन शैली है जो स्पेशल आर्ट और एक्सपीरियंस को कैप्चर करती है। हाल ही में ये देखा जा रहा है की Ghibli द्वारा कुछ पेरानॉर्मल एक्टिविटीज रिकॉर्ड की जा रही हैं और अब ये फीचर फोटो के साथ-साथ वीडियो को भी एनीमेशन स्टाइल में कन्वर्ट कर रहा है।

यह भी पढ़ें आखिर क्या है सुसाइड प्लांट का रहस्य ? जिसको छूते ही होने लगती है खुदकुशी की इच्छा
कैप्चर कर रहा है पैरानॉर्मल एक्टिविटीज
Ghibli द्वारा कुछ ऐसे फोटोस लिए जा रहे हैं जिसमें चार लोगों के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी नजर आ रहा है। Ghibli द्वारा इस पैरानॉर्मल एक्टिविटीज को कई बार रिकॉर्ड किया गया है। जिस कारण लोग इसे सिर्फ एक AI फीचर की गलती मान रहे हैं। लेकिन ऐसा हकीकत में नहीं है कई लोगों का यह मानना है कि Chat GPT का यह फीचर पैरानॉर्मल एक्टिविटीज को रिकॉर्ड कर रहा है। अक्सर हमारे आसपास कई जगहों पर पैरानॉर्मल एक्टिविटीज देखी जाती है जो लोग कहीं घूमने जा रहे हैं और इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उनके द्वारा यह पाया गया कि उस फोटो में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था जिस कारण लोग इस Chat GPT के फीचर को पैरानॉर्मल एक्टिविटी रिकॉर्ड रिकॉर्ड करने और भूत-प्रेतों के होने का सबूत समझ रहे हैं।
किस तरह आप भी कर सकते हैं Free में Try
Chat GPT का यह फीचर अभी तक आपको ₹2000 में सब्सक्रिप्शन पर मिल रहा था। लेकिन अब आप इसे फ्री में भी आसानी से ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई वीडियो में एक महिला ने आपको इस फीचर को फ्री में इस्तेमाल करने का बेहतरीन तरीका बताया है। जिसके जरिए आप भी इसे फ्री में ट्राई कर सकते हैं और इसके लिए आपको ₹2000 भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।