Goat Farming: 15-20 लीटर दूध देने वाली बकरी की ये नस्ल पैसो से भर देगी पशुपालकों का ATM, आज हम आपको एक ऐसी नस्ल की बकरी के पालन करने के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि पशुपालकों के लिए डबल प्रॉफिट कमाने का बहुत ही अच्छा विकल्प मानी जाती है यह बकरी आपको खेती-बाड़ी के साथ पशुपालन से भी काफी अच्छा मुनाफा कराएगी और इसमें आपको ना ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और ना ही ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा।
इस बकरी का पालन आप बड़े ही आसानी से करके काफी अच्छी आमदनी कम सकेंगे हम जिस बकरी के पालन के बारे में बात कर रहे हैं वह नस्ल करौली बकरी की नस्ल है करौली बकरी दूध देने की काफी अच्छी क्षमता रखती है जिससे किसान इसका पालन करना बहुत पसंद करते हैं और इससे उन्हें लाखों की कमाई करने का मौका मिलता है आइए इसका पालन कैसे करें और इससे कितना मुनाफा होगा इसके बारे में जानते है ।

जानिए कैसे करें पालन ?
करौली नस्ल की बकरी का पालन करना बहुत ही अच्छा माना जाता है यह जमुनापारी की क्रॉस ब्रीड है इन्हें पालकर आप उनके दूध और मांस से अच्छी कमाई कर सकते हैं उनके चेहरे, कान, पेट, हड्डियों के पास विशिष्ट भूरे रंग की धारियां होती है साथ ही उनके बाल काले और लटकते हुए होते हैं यह 12 महीने के भीतर प्यूबर्टी यानी यौवनअवस्था में आ जाती है इन बकरियां के पालन पर सरकार भी किसानों की काफी मदद करती है।
करौली नस्ल की बकरी को आप जंगली घास, पेड़-पौधों की पत्तियां, फलिया, सब्जियों के पत्ते या फिर हरा चारा खीला सकते हैं यह लोबिया, बाबुल की सूखी पत्तियां चना, मटर, का भूसा खाती है साथ ही इनका वजन 35 से 40 किलोग्राम होता है यह प्रतिदिन 5 से 6 लीटर दूध देती है इनके दूध की क्षमता बढ़ाने के लिए आप इन्हें कुछ मिनरल्स वाली चीज खीला सकते हैं।
इस बकरी का पालन करके होगा तगड़ा मुनाफा
1 महीने में करौली नस्ल की बकरियां 15 से 20 लीटर दूध देती है उनके दूध में विटामिन ए, विटामिन डी, कैल्शियम, फास्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट गुणों की मात्रा होती है यह आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है इसलिए इसके दूध और मांस दोनों की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा बनी रहती है इसके दूध की कीमत काफी ज्यादा होती है जिससे किसानों को लाखों में मुनाफा होता है करौली नस्ल की बकरी के दूध की कीमत 15 से 20 हजार प्रति लीटर होती है इसलिए किसान इसका पालन करके डबल प्रॉफिट कमा सकते हैं।