ईरान इजरायल की लड़ाई में तेजी से डाउन हुआ गोल्ड-सिल्वर प्राइस

ईरान इजरायल की लड़ाई में तेजी से डाउन हुआ गोल्ड-सिल्वर प्राइस, इन दोनों ईरान इजरायल के बीच भारी जंग छिड़ चुकी है जिसके कारण लगातार कई सारी चीजों में बढ़ोतरी देखी जा रही है तो वहीं कई चीजों के दाम तेजी से गिर रहे हैं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर अपनी जंग सारी रखी हुई है ईरान ने 6 बार इजरायल पर हमला किया।

ऐसे में इजरायल भी अब समझौता करने का नाम नहीं ले रहा है जिसका असर गोल्ड-सिल्वर प्राइस पर तेजी से दिख रहा है गोल्ड और सिल्वर प्राइस की कीमतें धड़ले से नीचे गिरती जा रही है ईरान इजरायल युद्ध विराम के कारण जोखिम उठाने की क्षमता कम होने से सोना लगभग 3,350 प्रति और से नीचे गिर चुका है। ट्रंप के साथ समझौते के बाद ईरान और इजरायल ने युद्ध पर विराम लगाने की घोषणा करती है ऐसे में सोने की कीमतें लगातार नीचे गिरती जा रही है आईये आपको बताते हैं क्या है आज के सोने-चांदी के भाव।

सोना-चांदी के दामों में लगातार गिरावट

ईरान इजरायल के वार में सोना-चांदी के दामों में लगातार गिरावट देखी गई है जिसके चलते सोना भी काफी ज्यादा नीचे गिर गया है साथ ही चांदी की चमक भी काफी तेजी से कम हुई है कमोडिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार युद्ध विराम और अमेरिकी फेड के नरम रुख के कारण सोना भी ग्लोबल मार्केट में 3,350 से नीचे गिर चुका है इसका गिरने का सबसे बड़ा कारण है ईरान इजरायल युद्ध विराम जिस सोना चांदी के भाव में काफी ज्यादा गिरावट देखी गई है।

यह भी पढ़ें अमीरी आने से पहले हर इंसान को मिलते है ये 4 संकेत, जानिए क्या है नीम करोली बाबा का कहना

जानिए विभिन्न शहरों के सोने के ताजा भाव

शहर22 कैरेट प्रति (10 ग्राम )24 कैरेट प्रति (10 ग्राम )
दिल्ली90,85099,100
मुंबई90,70098,950
चेन्नई90,70098,950
हैदराबाद90,70098,950
कोलकाता90,85099,100
बेंगलुरु 90,70098,950

जानिए चांदी के ताजा भाव

  • दिल्ली में 1 किलो चांदी के भाव 1,08,000 रुपए
  • मुंबई में 1 किलो चांदी के भाव 1,08,000 रुपए
  • चंडीगढ़ में 1 किलो चांदी के भाव 1,08,000 रुपए
  • जयपुर में 1 किलो चांदी के भाव 1,08,000 रुपए
  • नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ में 1 किलो चांदी के भाव 1,08,000 रुपए हैं।

यह भी पढ़ें फेंगशुई के ये उपाय आपके घर में कभी नहीं होने देंगे धन-धान्य की कमी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *