Gold-Silver Rate Today

Gold-Silver Rate Today: टैरिफ प्लान के चलते तेजी से घट रही है सोना-चांदी की कीमतें, आइये आपको बताते हैं आज की ताजा कीमतें।

सोने की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव

सोने-चांदी की कीमतों पर लगातार ट्रंप के टैरिफ का टैरर दिख रहा है। हाल ही में सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिसने निवेशकों और खरीदारों को पूरी तरह से बेचैन कर दिया है। यह गिरावट ट्रंप के टैरिफ प्लान के आते ही नजर आ रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड का भाव काफी कम हो गया है जिस कारण कई शहरों में कीमतें भी गिर गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की और से रिसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान हुआ जिसके बाद क्रूड ऑयल की कीमतों में भी काफी दबाव देखा जा रहा है क्रूड ऑयल की कीमतों में भी अभी तक 14% की गिरावट आ चुकी है साथ ही सोना-चांदी की कीमतें भी लगातार ऊपर नीचे हो रही हैं।

यह भी पढ़ें Gold-Silver Price Down: तेजी से गिर रहा है सोने-चांदी का ग्राफ, जानिए आज घटकर आपके शहरों में कितना रह गया है दाम

चांदी भी गिरी औंधे मुँह

ट्रंप की टैरिफ प्लान के चलते चांदी में भी काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। चांदी के रेट रोजाना ही घट रहे हैं चार महीनों में यह अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट है। MCX पर भी सोने और चांदी के रेट काफी ज्यादा डाउन हो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में गोल्ड और सिल्वर का प्राइस काफी ज्यादा कम हो सकता है।

आज के सोना-चांदी के नए रेट

सोने के ताजा भाव-

शहर22 कैरेट प्रति (10 ग्राम )24 कैरेट प्रति (10 ग्राम )
दिल्ली82,40089,880
मुंबई82,25089,730
चेन्नई82,25089,730
हैदराबाद82,25089,730
कोलकाता82,25089,730
बेंगलुरु 82,25089,730

चांदी के नए रेट-

  • दिल्ली में 1 किलो चांदी के भाव 94,000 रुपए
  • मुंबई में 1 किलो चांदी के भाव 94,000 रुपए
  • चंडीगढ़ में 1 किलो चांदी के भाव 94,000 रुपए
  • जयपुर में 1 किलो चांदी के भाव 94,000 रुपए
  • नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ में 1 किलो चांदी के भाव 94,000 रुपए हैं।

यह भी पढ़ें Gold Rate Today: सोने का दाम हुआ धड़ाम से क्रेश, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानिए क्या है आज के ताजा भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *