घर में लगाएं धन को खींचने वाला ये लकी प्लांट

घर में लगाएं धन को खींचने वाला ये लकी प्लांट, मिलेंगे ढेरों फायदे… हम अपने घर में पैसों और धन संपत्ति में वृद्धि करने के लिए तरह-तरह के पौधे लगाते हैं और यह पौधे हमारे घर के लिए बहुत शुभ भी माने जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है। वास्तु के अनुसार कई एस्ट्रो एक्सपर्ट्स ने भी इस पौधे को घर में लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ बताया है।

यह पौधा मनी प्लांट से भी ज्यादा असरदार पौधा माना गया है वास्तव में यह पौधा घर की और नकारात्मक ऊर्जाओं को आने से रोकता है और साथ ही यह तरक्की को आकर्षित करता है और आपके घर में क्लेश को भी कम करता है। हम बात कर रहे हैं। रबर प्लांट के बारे में यह सुनने में आपको थोड़ा अचंभित लग रहा होगा लेकिन वास्तव में घर के लिए यह पौधा बहुत ही ज्यादा लकी प्लांट है।

इस दिशा में लगाएं रबर प्लांट

कई लोग रबर प्लांट का इस्तेमाल घर की सजावट करने में भी करते हैं घर की सजावट में काम आने के साथ-साथ यह आपके घर की और धन को भी खींचता है रबर प्लांट यदि आप अपने घर की पश्चिम दिशा में लगाते हैं तो इससे आपको बहुत ही फायदा होने वाला है, इस दिशा में रबर प्लांट लगाने से लक्ष्मी माता की पूजा करना सफल हो जाता है और आपके घर लक्ष्मी का आगमन होता है।

यह भी पढ़ें गर्मियों में नींबू के पौधे में आयेंगे झमाझम फल, बस करें इस पीले घोल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं पड़ेगी बाजार से खरीदने की जरूरत

रबर प्लांट लगाने से मिलेंगे ढेरों फायदे

ये पौधा हवा की शुद्ध करता है, हवा की शुद्धि से हमारा मतलब है कि ये पौधा कार्बन डाईऑक्साइड जैसे प्रदूषकों को अवशोषित करता है यदि आप बहुत समय से किसी एलर्जी से ग्रसित है तो यह आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाता है। इसकी कलियों में नए पौधे आसानी से उगाई जा सकते हैं। जैसे-जैसे इसकी कलियां विकसित होती है, वैसे-वैसे यह आपके घर के लिए और भी ज्यादा शुभ हो जाता है यह पौधा मानसिक शांति के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।

ऐसे लगाएं घर में रबर प्लांट

  • रबर प्लांट लगाने के लिए आपको बड़ा और चौड़ा गमला लेना है, साथ ही आपको पौधे को गमले में इस तरह से लगाना होगा की जड़ की गेंद का ऊपरी हिस्सा रिम से करीब 1 से 2 इंच नीचे हो।
  • पौधे को पानी आप तब दे जब इसकी मिट्टी पूरी तरह से सुख जाए क्योंकि रबर प्लांट में ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है, यदि आप पौधे में ज्यादा पानी देते हैं तो इससे जड़ों में नहीं बढ़ पाती है।
  • रबर प्लांट को आप ज्यादा जगह में रखें इसे धूप दिखाने से पौधा खराब हो सकता है। पौधों को कीट से बचाने के लिए आप इसमें समय-समय पर नीम तेल का छिड़काव करते रहे नीम तेल पौधों को कीट लगने से बचाता है।
  • आपको हर बार गर्मियों में इसे नाइट्रोजन देना होगा आप रबर प्लांट के पौधे की मिट्टी का सही चयन करें और आप मिट्टी की उर्वता को बढ़ाने के लिए इसमें नीम खली का इस्तेमाल कर सकते है इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी तरह से होगी।

यह भी पढ़ें गुलाब में लगे मिलीबग इस नीली चीज से 2 मिनट में होंगे गायब, मात्र 1 रुपए में फूलों से खिलखिलायेगा आपका पौधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *