Hero XOOM (ZX) ScooterHero XOOM (ZX) Scooter

Hero XOOM (ZX) Scooter ने कर दी एक्टिवा की बोलती बंद, हाल ही में कम्पनी ने इस नई स्कूटर को लांच कर दिया है जिसके एडवांस फीचर्स आपके भी होश उड़ा देंगे, इसमें वैरिएंट LX (ड्रम ब्रेक), VX (ड्रम/डिस्क), ZX अपग्रेडेड फीचर्स शामिल है। साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर को ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड, पोलस्टार ब्लू, मैट अब्रैक्स ऑरेंज, पर्ल सिल्वर व्हाइट, मैट शैडो ग्रे कलर ऑप्शन में लांच किया है। इसकी कीमत कंपनी ने ₹81,617 रूपए बताई है साथ ही आप इसे डाउनपेमेंट करके आसान किस्तों में भी खरीद सकते है।

Hero XOOM (ZX) स्कूटर का इंजन देखें

इसमें 110.9 cc एयर-कूल्ड, 4‑stroke SI इंजन, BS6–2.0 मानदंड इंजन शामिल है और 8.05 bhp @ 7,250 rpm, टॉर्क 8.7 Nm @ 5,750 rpm पावर दी जायगी, ऑटोमैटिक CVT (Variomatic Drive) ट्रांसमिशन दिया जायेगा। इसकी तो स्पीड 87 km/h है। इसमें 53 kmpl (ARAI सर्टिफाइड) शामिल है , इसका ईंधन टैंक 5.2 लीटर है।

यह भी पढ़ें इंतजार हुआ खत्म Samsung Galaxy Z Fold 6 ने मारी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 6,000 रूपए में तगड़े फीचर्स के साथ है उपलब्ध

Hero XOOM (ZX) ब्रेकिंग सिस्टम

  • ब्रेक: 190 mm फ्रंट डिस्क + 130 mm रियर ड्रम (ZX वेरिएंट में CBS समर्थित) शामिल है, ब्रेक सिस्टम काफी बेहतर है।
  • कॉर्नर-बेंडिंग लाइट्स: मोड़ लेते समय अतिरिक्त सुरक्षा व विजिबिलिटी के लिए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर शामिल है।
  • LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प व LED टेललैम्प: बेहतर नाइट विजिबिलिटी के लिए उपयोगी है।

Hero XOOM (ZX) डायमेंशन्स

वजन-108–109 kg, सीट हाइट: 770 mm, ग्राउंड क्लियरेंस: 155 mm, व्हीलबेस: 1300 mm

Hero XOOM (ZX) स्कूटर के फीचर्स देखें

इसमें आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और ‘H’ शेप LED टेललाइट डुअल टेक्सचर्ड एंटी-स्किड सीट, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, स्पोर्टी मफलर मिलेगा साथ ही Fully डिज़िटल क्लस्टर (RTMI, DTE), ब्लूटूथ कॉल/SMS अलर्ट, कोर्नरिंग लाइट्स सेगमेंट में पहला, USB चार्जर, बूट लाइट, फोल्डेबल फुटरेस्ट, मॉडर्न रियर लैगेज होल्डर साथ में i3S टेक्नोलॉजी शामिल है।

यह भी पढ़ें Hero Xtreme 125R ने उड़ाए यामाहा के होश, इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में बन रही है नौजवानों की पहली पसंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *