Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R ने उड़ाए यामाहा के होश, हीरो की कंपनी ने अपनी नई बाइक लांच करि है जिसकी कीमत और फीचर्स काफी ज्यादा बेहतरीन है और इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

Hero Xtreme 125R फीचर्स और सस्पेंशन देखें

  • फीचर्स के मामले में ये बाइक काफी अच्छा विकल्प है इसमें लाइटिंग पूरा LED हेडलैम्प (प्रोजेक्टर), DRLs, टेल और इंडिकेटर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर Negative LCD कॉन्सोल जिसमें स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, सर्विस एलर्ट, स्टैंड अलार्म, हाइ बीम इंडिकेटर आदि शामिल हैं।
  • साथ ही USB चार्जिंग पोर्ट, कील स्विच, साइड स्टैंड कट‑ऑफ, हैज़र्ड वॉर्निंग लाइट्स, Hero Connect ब्लूटूथ मॉड्यूल (वैकल्पिक): कॉल/मैसेज अलर्ट्स, ट्रिप एनालिसिस, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन।
  • इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प श्राउड्स, स्प्लिट सीट, टायर हगर, स्टबी एग्जॉस्ट साथ ही ये बाइक Cobalt Blue, Firestorm Red, Stallion Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • फ्रंट सस्पेंशन: 37 mm टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक फोर्क
  • रियर: 7‑स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक (Showa)
  • फ्रेम: डायमंड टाइप, वजन: 136 kg (Kerb weight)

यह भी पढ़ें ये छोटा सा गैजेट बरसात की परेशानी को करेगा दूर, चुटकियों में सूखेंगे गीले कपड़े…

Hero Xtreme 125R इंजन

इस शानदार बाइक में 124.7 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर वाला पॉवरफुल इंजन दिया गया है। इसकी अधिकतम पावर 11.4–11.55 BHP @ 8,250 RPM है, अधिकतम टॉर्क 10.5–10.6 Nm @ 6,000–6,500 RPM है। साथ ही गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैन्युअल, 1 डाउन 4 अप पैटर्न शामिल है।

Hero Xtreme 125R माइलेज

इसका माइलेज ARAI प्रमाणित 66 kmpl, वास्तविक औसत 55–74 kmpl तक है, साथ ही इसमें बेस वेरिएंट IBS (Integrated Braking System) है और दूसरी वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS + 276 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Hero Xtreme 125R टॉप स्पीड

इसकी टॉप स्पीड लगभग 95 km/h (0–60 km/h = ~5.9 सेकंड) है और तो और आप इससे लम्बी से लम्बी दूरी तय कर सकते है। साथ ही इसमें 130 mm ड्रम ब्रेक, टायर: Tubeless Alloy, 17″ (90/90‑17 आगे, 120/80‑17 पीछे दिया गया है। साथ ही इसमें लंबाई × चौड़ाई × ऊँचाई: 2009 × 793 × 1051 mm है, व्हीलबेस 1319 mm है, इसकी सीट की ऊँचाई 794 mm, ग्राउंड है और क्लियरेंस 180 mm है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी इसकी 10 लीटर (Reserve ~1.6 L) कंपनी ने बताई है।

Hero Xtreme 125R कीमत और वारंटी देखें

Hero Xtreme 125R एक्स-शोरूम कीमत कम से कम ₹95,000 IBS वेरिएंट से लेकर ₹99,500 ABS वेरिएंट तक है। ऑन‑रोड कीमत ₹1,15,000-1,21,000 तक है, इस पर 5 वर्ष / 70,000 km वारंटी दी गयी है, साथ ही 4 से 5 मुफ्त सर्विस दी गयी है। साथ ही कंपनी ने इसपर कई बैंक ऑफर्स और EMI ऑप्शन भी दिया गया है। इसे आप 30 हजार तक की डाउनपेमेंट करके भी इस शानदार बाइक को अपने घर ला सकते है।

यह भी पढ़ें 17 जुलाई 2025 को फिर एक बार हुई सोने-चांदी में तेजी से गिरावट, सुनहार की दूकान पर लगी ग्राहकों की भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *